कुछ ऐसा रहा खेल
किंग्स इलेवन पर इस जीत के साथ चेन्नई अब IPL आठ की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. खेल के दौरान मैदान में उतरते ही चेन्नई ने तीन विकेट खोकर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद चेन्नई ने पंजाब के नौ विकेट झटकते हुए उन्हें 95 रन से आगे नहीं बढ़ने दिया. खेल के दौरान पंजाब टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा.   

चेन्नई की पांचवी जीत
चेन्नई टीम की अब तक के छह मैचों में ये 5वीं जीत है. वहीं दूसरी ओर पंजाब को इन छह मैचों में चौथी बार हार का मुंह देखना पड़ा. खेल में पंजाब टीम को हराने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की जमकर तारीफ की. धोनी ने कहा कि आशीष के अनुभव से टीम को बहुत फायदा हुआ है. वह कहते हैं कि उन्हें ऐसा लगता है कि यह जीत IPL के इतिहास में उनकी टीम के लिए सबसे अहम जीत होगी. खेल के दौरान स्पिनरों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी की.

क्या कहते हैं धोनी
धोनी कहते हैं कि नेहरा काफी अनुभवी हैं. उनके इस अनुभव का ही फायदा उनकी टीम को मिला है. वह कहते हैं कि नेहरा की उम्र का असर किसी भी तरह से  उनके प्रदर्शन पर नहीं पड़ा है. वो कल भी बेहतरीन थे और आज भी जबरदस्त हैं. वह आज भी शानदार गेंदबाज हैं. वह चाहते हैं कि नेहरा टीम की अच्छाई के लिए हमेशा फिट रहें.

ब्रेंडन मैक्कुलम का बेहतरीन प्रदर्शन
ब्रेंडन मैक्कुलम ने खेल के दौरान बेहतरीन हाफ सेन्चुरी मारी. उन्होंने मिचेल जॉनसन के हाथों मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया. ब्रेंडन ने 44 गेंदों पर 66 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के भी जड़े. खेलते हुए ब्रेंडन मैक्कुलम ने पहले विकेट के लिए ड्वेन स्मिथ संग 4.4 ओवर्स में 50 रनों की साझेदारी की. इसके तुरंत बाद दूसरे विकेट के लिए रैना संग 7.3 ओवर्स में 66 रनों का योगदान दिया.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk