मिलर के अंदर है नेतृत्व की क्षमता
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर आईपीएल-9 में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान होंगे। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बैली टीम के कप्तान थे, लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। किंग्स इलेवन के कोच संजय बांगर ने कहा कि मिलर टीम की कमान संभालने के लिए सही व्यक्ति है। उन्होंने कहा- मैंने मिलर को खिलाड़ी के रूप में विकसित होते हुए देखा है। उनमें बल्लेबाजी की जबर्दस्त काबिलियत तो है ही, लेकिन दबाव में भी वे संयम बनाए रखते हैं। मुझे उनकी नेतृत्व क्षमता पर पूरा विश्वास है।

2011 से पंजाब के साथ हैं मिलर
26 वर्षीय मिलर सत्र 2011 से किंग्स इलेवन के साथ है और उनकी बल्लेबाजी लाइनअप की जान है। उन्होंने अप्रैल 2011 में इंग्लैंड के दिमित्री मैस्करहेंस के बदले साइन किया गया था। पिछले सत्र में वे किंग्स इलेवन की तरफ से एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 350 से ज्यादा रन (357 रन, 32.45 की औसत से) बनाए थे। टीम का लीग में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वह अंतिम पायदान पर रही थी। किंग्स इलेवन पंजाब ने कुछ दिनों पहले ही पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग को टीम का मेंटर नियुक्त किया था।

यह है टीम
डेविड मिलर, स्वप्निल सिंह, मुरली विजय, रिद्धिमान साहा, रिषी धवन, काइल एबॉट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोनिस, प्रदीप साहू, अनुरित सिंह, संदीप शर्मा, फरहान बेहारदीन, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, मनन वोहरा, गुरकीरत सिंह, अक्षर पटेल, निखिल नाइक, मिचेल जॉनसन, शॉन मार्श, केसी करिअप्पा, अरमान जाफर।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk