जारी रहा RCB का कमजोर खेल

कल बंगलुरु के घरेलू मैदान पर भी रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु का कमजोर प्रदर्शन जारी रहा और वो इंडियन प्रीमियर लीग के 31वें मैच में गुजरात लायंस के सामने  सामने मात्र 135 रनों का लक्ष्य रख धराशायी हो गयी। इस आसान लक्ष्य को गुजरात ने सिर्फ 13.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया और 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगलुरु को पहला झटका अपने धुरंधर कप्तान विराट कोहली (10) के रूप में लगा जो बासिल थांपी की गेंद पर एरोन फिंच को कैच थमा बैठे। इसके एक गेंद बाद अगले ओवर (पांचवां ओवर) की पहली गेंद पर एंड्रयू टाइ ने क्रिस गेल (8) को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच कराया और अगली ही गेंद पर ट्रेविस हेड (0) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि वो अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर सके। टाइ इससे पहले इस सीजन में एक हैट्रिक ले चुके हैं। इसके बाद कुछ देर तक केदार जाधव और एबी डीविलियर्स ने पारी संभालने का प्रयास किया लेकिन नौवें ओवर में केदार जाधव (31) भी जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। विकेटों का पतन यहीं नहीं थमा। पारी के 10वें ओवर में एबी डीविलियर्स (5) भी रन आउट हो गए और बैंगलोर को पांचवां झटका भी लग गया। इसके बाद अगले 70-75 रनों के बीच पूरी बंगलुरु की टीम ढेर हो गई। इस बीच सिर्फ पवन नेगी (19 गेंदों पर 32 रन) एकमात्र ऐसे बल्लेबाज नजर आए जिन्होंने निडर होकर बल्लेबाजी की। नतीजतन बंगलुरु ने 20 ओवर में 10 विकेट खोते हुए 134 रन बनाए। गुजरात की तरफ से एंड्रयू टाइ ने 12 रन लुटाते हुए सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जबकि जडेजा ने दो विकेट लिए, वहीं थांपी, सोनी और फॉकनर ने एक-एक विकेट हासिल किया। ऐसा पहली बार हुआ जब लगातार दो मैचों में बंगलुरु की टीम ऑलआउट हुई है।

ipl 2017: एक बार फिर धराशायी बंगलुरु के शेर

आसानी से जीता गुजरात

जवाब में उतरी गुजरात की टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में इशान किशन (16) के रूप में लगा जो बद्री की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। इसके बाद पांचवें ओवर में बद्री ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए मैकुलम (3) को डीविलियर्स के हाथों कैच कराया और गुजरात को दूसरा झटका लगा। हालांकि इसके बाद एरोन फिंच ने पारी को बखूबी संभाला और 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ डाला। फिंच 13वें ओवर में आउट तो हुए लेकिन उससे पहले वो 34 गेंदों पर 72 रन बना चुके थे। इसके साथ ही कप्तान रैना (नाबाद 34) ने टीम को 13.5 ओवर में ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया और गुजरात ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात के ऑलराउंडर एंड्रूय टाइ 'मैन ऑफ द मैच' बने।

IPL 2017 : रॉबिन-उथप्पा की जोड़ी ने केकेआर टीम का बनाया दबदबा, पुणे टीम को चटाई धूल

IPL 2017 : बारिश ने रद्द कराया मैच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद को मिले 1-1 रन

IPL 2017 : 28वें मुकाबले में पुणे सुपरजायंट ने मुंबई इंडियंस को 3 रन से हराया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk