तेवतिया ने दिए दोहरे झटके

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को लिन और सुनील नरेन (18) ने 22 गेंदों पर 39 रन जोड़कर जोरदार शुरुआत दिलाई। चौथे ओवर में मोहित ने नरेन को बोल्ड किया। इसके बाद क्रीज पर कप्तान गौतम गंभीर (08) का साथ पाकर लिन और भी घातक हो गए। उन्होंने दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर 29 गेंदों पर सत्र का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, अगली तीन गेंदों पर तेवतिया ने गंभीर और रॉबिन उथप्पा (00) के विकेट झटककर कोलकाता को दोहरे झटके दिए।

 

हेनरी ने तोड़ी साझेदारी

यहां से लिन और मनीष पांडे (18) ने चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 52 रन जोड़कर कोलकाता को जीत के काफी करीब पहुंचाया। कोलकाता को अंतिम तीन ओवरों में 37 रन चाहिए थे। ऐसे में 18वें ओवर की पहली गेंद पर मैट हेनरी (1/31) ने मनीष का विकेट लेकर यह साझेदारी तोड़ी। अगली गेंद पर लिन रनआउट हो गए। अब कोलकाता की उम्मीद यूसुफ पठान (02) पर टिकी थीं, लेकिन वह भी 19वें ओवर की पहली गेंद पर मोहित के हाथों चलते बने। यहां से मैच कोलकाता की पकड़ से छूट गया। अंतिम ओवर में उसे 20 रन की जरूरत थी, लेकिन क्रिस वोक्स (नाबाद 08) और कोलिन डि ग्रैंडहोम (नाबाद 11) मिलकर सिर्फ पांच रन ही बना सके। 

 

पंजाब की खराब शुरुआत

कोलकाता ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। उसे मार्टिन गुप्टिल (12) और मनन वोहरा (25) की सलामी जोड़ी ने 39 रन की अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन पांचवें ओवर में वोहरा को उमेश यादव (1/26) ने विकेट के पीछे कैच कराकर पंजाब को झटका दिया। दो रन बाद गुप्टिल भी चलते बने। उन्हें अगले ओवर में सुनील नरेन (1/27) ने फिरकी के जाल में फंसाया। पिछले मैच में अर्धशतक जडऩे वाले शॉन मार्श (11) ने इस बार निराश किया और क्रिस वोक्स (2/20) की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। मार्श के आउट होने से स्कोर 8.3 ओवर में तीन विकेट पर 56 रन हो गया।

 

कुलदीप ने दिए झटके

यहां से मैक्सवेल और साहा ने अगले सात ओवरों में 71 रन जोड़कर टीम को संकट से उबारा। इस साझेदारी को कुलदीप यादव (2/34) ने 16वें ओवर में मैक्सवेल को पवेलियन भेजकर तोड़ा। कुलदीप ने अपने अगले ओवर में साहा को भी चलता कर स्कोर पांच विकेट पर 146 रन कर दिया। तीन रन बाद स्वप्निल सिंह (02) भी वोक्स का शिकार बन गए। इसके बाद अक्षर पटेल (नाबाद 08) और राहुल तेवतिया (नाबाद 15) ने अंतिम दस गेंदों पर 18 रन की अटूट साझेदारी कर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk


Cricket News inextlive from Cricket News Desk