आईपीएल में पहली बार DRS का इस्तेमाल

आईपीएल के 10 संस्करणों में कभी भी डिसीजन रिब्यू सिस्टम (डीआरएस) का इस्तेमाल नहीं हुआ था, लेकिन इस सीजन में दर्शकों को पहली बार इस टूर्नामेंट में DRS देखने को मिलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के 11वें सीजन में डीआरएस का प्रयोग करने के लिए मंजूरी दे दी है। अब आईपीएल के इस सीजन में पहली बार खिलाड़ी डिसीजन रिव्यू ले सकते हैं। इससे पहले बोर्ड इस रिव्यू सिस्टम के प्रयोग को लेकर कतराती थी। बोर्ड का मानना था कि ये फुलप्रूफ नहीं है लेकिन ज्यादातर मैचों पर इस रिव्यू का फैसला सही साबित हुआ है। जिस दौरान अब बोर्ड ने आईपीएल में भी इसे लागू कर दिया है।

खिलाड़ियों से लेकर जर्सी तक बीच मैच में बदल जाएगा सबकुछ,आईपीएल 11 में ये 5 चीजें होंगी पहली बार

पहली बार दो जर्सी में दिखेंगी टीमें

पिछले सीजन में आपने सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को ही दो अलग-अलग जर्सी में देखा होगा। RCB की टीम सभी सीजन में एक न एक मैच हरी जर्सी में जरुर खेलती है, लेकिन इस बार तो आपको सभी टीमें दो-दो जर्सी में खेलती नज़र आएंगी। जी हां, आईपीएल में इस बार हर टीम की दो-दो जर्सी होंगी। होम मैच में टीमें अलग जर्सी में नज़र आएंगी और अवे मैच में टीम दूसरी जर्सी पहनेंगी। ऐसा अभी तक सिर्फ फुटबॉल में ही देखने को मिलता था।

खिलाड़ियों से लेकर जर्सी तक बीच मैच में बदल जाएगा सबकुछ,आईपीएल 11 में ये 5 चीजें होंगी पहली बार

बीच सीजन में बदलेंगे टीमों के खिलाड़ी

आईपीएल के 11वें सीजन में 25वें मैच के बाद खिलाड़ी दूसरे टीमों में ट्रांसफर किए जा सकते हैं। हालांकि ये नियम भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों के लिए नहीं है। इस नियम के चलते विदेशी और अनकैप्ड खिलाड़ियों को ही 25वें मैच के बाद दूसरी टीमों में ट्रांसफर किया जा सकता है। खिलाड़ियों के दूसरी टीम में जाने के लिए दोनों टीमों की सहमति जरूरी होगी। हालांकि, सिर्फ उन्हीं विदेशी खिलाड़ियों का ट्रांसफर हो सकता है, जिसने लीग में तब तक 2 या उससे कम मैच खेले हों।

खिलाड़ियों से लेकर जर्सी तक बीच मैच में बदल जाएगा सबकुछ,आईपीएल 11 में ये 5 चीजें होंगी पहली बार

डीडी पर भी देख सकेंगे मैच

आईपीएल के पिछले सीजन आप सिर्फ एक ही चैनल पर देख सकते थे, लेकिन इस बार IPL के फैंस मैच का मज़ा डीडी स्पोर्ट्स पर भी ले सकेंगे। डीडी स्पोर्ट्स ओपनिंग सेरेमनी, पहला मैच, रविवार के मैच और फाइनल मैच का प्रसारण करेगा। हालांकि इन मैचों को एक घंटे की देरी से दिखाया जाएगा।

खिलाड़ियों से लेकर जर्सी तक बीच मैच में बदल जाएगा सबकुछ,आईपीएल 11 में ये 5 चीजें होंगी पहली बार

सीएसके और राजस्थान की वापसी से लगा तड़का

इस सीजन में राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2 साल का निलंबन खत्म होने के बाद एक बार फिर से आईपीएल में वापसी करेंगी। इससे पहले आईपीएल के इतिहास में ऐसा कभी भी नहीं हुआ कि कोई टीम निलंबित होने के बाद वापस इस टूर्नामेंट में खेलने उतरी हो। धौनी एंड कंपनी के प्रशंसक उन्हें दोबारा मैदान पर देखने के लिए बेताब हैं। उन्हें उम्मीद होगी कि पीली जर्सी वाली टीम तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रहेगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk