पंजाब बना है फिलहाल इस सीजन का किंग

आईपीएल 2018 को शुरु हुए करीब 17 दिन हो गए हैं। इस दौरान कुल 22 मुकाबले खेले जा चुके। पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस जहां अभी तक फिसड्डी साबित हुई, वहीं जीत से ज्यादा हार का मुंह देखने वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन जीत के झंडे गाड़ दिए। अंक तालिका में पंजाब सबसे ऊपर है, आठ टीमों को पछाड़ते हुए पंजाब के शेरों ने कुल 10 अंक हासिल कर लिए। सिर्फ एक मैच को छोड़ दिया जाए तो 6 में 5 मैच पंजाब के नाम रहे। पंजाब के बाद इस सीजन की अभी तक की दूसरी सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स है जो पंजाब को कड़ी टक्कर दे रही। धोनी की सीएसके ने पंजाब से एक मैच कम खेला है मगर हार सिर्फ एक में मिली है और चेन्नई के 8 अंक हैं।

पिछले कुछ सीजंस से इस साल बेहतर

मौजूदा सीजन और साल 2014 को छोड़ दिया जाए तो पंजाब का हाल भी कुछ बेहतर नहीं था। आईपीएल 7 में पंजाब की टीम फाइनल तक तो पहुंच गई थी मगर वहां उन्हें केकेआर ने 3 विकेट से हरा दिया था। बस उस साल को छोड़ दिया जाए तो पंजाब के नाम भी हारे हुए मैच ज्यादा है और जीते हुए कम है। प्रीति जिंटा के सहमालिकाना हक वाली पंजाब ने अभी तक कुल 154 मैच खेले जिसमें 73 में जीत और 79 में हार झेलनी पड़ी है। ऐसा नहीं है कि पंजाब में धुरंधर प्लेयर्स की कमी हो, हर साल टीम में दो-चार बड़े नाम रहते ही हैं मगर कोई भी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा पाता। हालांकि आईपीएल के मौजूदा सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का अभी तक का सफर शानदार रहा है। क्रिस गेल के टीम में आते ही पंजाब का रवैया बिल्कुल बदल गया।

नहीं बदल रही दिल्ली डेयरडेविल्स की किस्मत

पिछले 10 सालों के आईपीएल इतिहास में सबसे अनलकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स रही है। सीजन कोई भी हो दिल्ली की किस्मत में ज्यादातर हार की लिखी हैं। फ्रेंचाइजी ने हर साल खिलाड़ी भी बदल के देखे, मगर नतीजा जस का तस रहा। आईपीएल 2018 में भी दिल्ली का हार से आगाज हुआ था। मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर दिल्ली का मनोबल जरूर तोड़ा है। मुंबई के खिलाफ एक मैच को छोड़ दिया जाए तो अभी तक दिल्ली को सिर्फ 20 प्रतिशत जीत मिली है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दिल्ली की टीम ने आईपीएल इतिहास में अभी तक 151 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें सिर्फ 63 जीत मिली जबकि 85 में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की टीम का जीत प्रतिशत 50 से भी कम है और आज तक यह टीम कभी आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk