बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 11 का आगाज जीत के साथ किया। रविवार को खेले गए सीजन के तीसरे मुकाबले में केकेआर की टीम ने आरसीबी को 4 विकेट से मात दी। मैच देखने स्टेडियम में आए शाहरुख ने टीम के जीत की खुशी में जमकर जश्न मनाया। शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना और बेटा अबराम भी मौजूद रहे।

ipl 2018 : पहली बार केकेआर जीता था तो बहुत छोटी थीं सुहाना,अब इतनी बड़ी हो गईं कि पापा शाहरुख के साथ यूं मनाया जीत का जश्‍न

शाहरुख की टीम केकेआर आईपीएल के 11वें सीजन का जब पहला मुकाबला खेलने आई, तो शाहरुख अपने परिवार और करीबी दोस्तों संग मैच का लुत्फ उठाने स्टेडियम पहुंच गए। बीच मैच में कई बार कैमरा शाहरुख की तरफ मुड़ा, एसआरके अपनी बेटी सुहाना संग टीम को खूब चियर कर रहे थे।

ipl 2018 : पहली बार केकेआर जीता था तो बहुत छोटी थीं सुहाना,अब इतनी बड़ी हो गईं कि पापा शाहरुख के साथ यूं मनाया जीत का जश्‍न

यह पहला मौका नहीं है जब शाहरुख और सुहाना केकेआर टीम को चियर करने मैदान पर पहुंचे हैं। 17 साल की सुहाना बचपन से ही पापा के साथ मैच देखने आती रही हैं। कोलकाता की टीम जब पहली बार चैंपियन बनी थी तब सुहान सिर्फ 11 साल की थीं। फिलहाल अब वह बड़ी हो चुकी हैं और क्रिकेट के इस रोमांच का पूरा लुत्फ उठाती हैं।

ipl 2018 : पहली बार केकेआर जीता था तो बहुत छोटी थीं सुहाना,अब इतनी बड़ी हो गईं कि पापा शाहरुख के साथ यूं मनाया जीत का जश्‍न

रविवार को मैच खत्म होने के बाद शाहरुख और सुहाना ने मैदान का चक्कर भी लगाया था। शाहरुख ने अपने होम क्राउड को सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया भी कहा। आपको बता दें कि यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में ही खेला गया था और यह केकेआर टीम का होम ग्राउंड भी है।

ipl 2018 : पहली बार केकेआर जीता था तो बहुत छोटी थीं सुहाना,अब इतनी बड़ी हो गईं कि पापा शाहरुख के साथ यूं मनाया जीत का जश्‍न

आईपीएल के इस मुकाबले में बैंगलोर और कोलकाता आमने-सामने थे। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। जीत के इस आंकड़े को कोलकाता ने 18.5 ओवर में 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। जीत के बाद शाह रुख़ मैदान में उतर कर सेलिब्रेट करते नज़र आये।

ipl 2018 : पहली बार केकेआर जीता था तो बहुत छोटी थीं सुहाना,अब इतनी बड़ी हो गईं कि पापा शाहरुख के साथ यूं मनाया जीत का जश्‍न

Cricket News inextlive from Cricket News Desk