10 रन से पीछे रह गई दिल्ली

डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को 6 ओवर में 71 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 60 रन ही बना पाई। दिल्ली के लिये टूर्नामेंट में उसकी लगातार दूसरी हार है। इसके पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने उसे अपने घर में हराया था। 71 रन के टारगेट को लेकर दिल्ली की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल और कोलिन मुनरो को पारी की शुरुआत के लिये भेजा। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली ही गेंद पर बिना खाता खुले दिल्ली को अपना पहला विकेट गंवाना पड़ा जब कोलिन मुनरो नॉनस्ट्राइक एंड पर रनआउट हो गये। रहाणे के गेंदबाजों ने 71 रन के स्कोर को बेहतरीन ढंग से डिफेंड किया और दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। इस स्कोर को बचाने के लिए रहाणे ने एक स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।

ipl 2018 : बारिश के चलते राजस्‍थान को मिली पहली जीत,दिल्‍ली को 10 रन से हराया

बारिश के चलते राजस्थान नहीं खेल पाई पूरे ओवर

इससे पहले बारिश के खलल से पूर्व राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर तक के खेल में 5 विकेट गंवाकर 153 रन बनाए थे। अचानक ही मैदान पर तेज बारिश आ गई। बारिश के कारण मैच रोक दिया गया और मैदान को ढक दिया गया। बारिश के चलते तकरीबन ढाई घंटे तक मैच बाधित रहा। बारिश के कारण काफी समय खराब हुआ और राजस्थान की पारी को यहीं खत्म माना गया और डकवर्थ लुइस नियम से दिल्ली की टीम को 71 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया।

ipl 2018 : बारिश के चलते राजस्‍थान को मिली पहली जीत,दिल्‍ली को 10 रन से हराया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk