सबसे ज्यादा रन (डेविड वार्नर)

बॉल टेंपरिंग में दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर को भले ही एक साल तक क्रिकेट से दूर रहने की सजा मिली हो। मगर आईपीएल में विराट के बाद वार्नर ही ऐसे बैट्समैन हैं जिनका लगभग प्रत्येक मैच में बल्ला चलता है। वार्नर ने पिछले साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खूब रन बनाए थे, 14 मैचों में 58.27 की औसत से उन्होंने 641 रन बनाए थे। इस दौरान वार्नर ने एक शतक और 4 अर्धशतक भी बनाए थे। आईपीएल 10 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

सबसे ज्यादा छक्के (ग्लेन मैक्सवेल)

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल भी तूफानी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उनकी फॉर्म टंपरेरी रहती है, मगर किसी मैच में अगर वह टिक गए तो अकेले ही मैच पलट सकते हैं। मैक्सवेल बड़ी हिट आसानी से लगा सकते हैं। उनका स्ट्राइक रेट काफी हाई रहता है। यही वजह है कि गेंदबाज मैक्सवेल के सामने गेंद फेंकने से हिचकते हैं कि कहीं गेंद सीमा रेखा के पार न पहुंच जाए। आईपीएल 10 में मैक्सवेल सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी थे। उनके बल्ले से 14 मैचों में 26 छक्के निकले थे।

हाईएस्ट स्कोर (डेविड वार्नर)

पिछले साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे डेविड वार्नर के नाम ही सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। वार्नर ने अप्रैल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 59 गेंदों में 126 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 8 छक्के निकले। यानी कि यहां भी कोई भारतीय खिलाड़ी वार्नर से बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (क्रिस लिन)

अब बात अगर स्ट्राइक रेट की हो, तो यहां भी विदेशी बल्लेबाज ही टॉप पर है। 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज क्रिस लिन का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा 180.98 था। पिछले साल लिन ने सिर्फ 7 मैच खेले थे। इस दौरान उनके बल्ले से 49.16 की औसत से 295 रन निकले। उनका हाईएस्ट स्कोर 93 रन था। लिन ने 25 चौके और 19 छक्के भी मारे थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk