1. एबी डिविलियर्स

विराट की टीम के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का तो कुछ कहना ही नहीं, मिस्टर 360 नाम से मशहूर डिविलियर्स कहां शॉट मार दें यह किसी को भी मालूम नहीं। डिविलियर्स ने आईपीएल इतिहास में कई तूफानी पारियां खेली हैं, एक बार जब वह फॉर्म में आ जाते हैं तो गेंद ज्यादातर बाउंड्री लाइन के बाहर ही दिखती है। डिविलियर्स के नाम 133 मैचों में 3595 रन दर्ज हैं जिसमें 3 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। इस साल ऑरेंज कैप की होड़ में वह बड़े दावेदार हैं, मगर अभी तक उनका जैसा प्रदर्शन रहा उनके फैंस को थोड़ी मायूसी जरूर है। अभी तक आईपीएल 11 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डिविलियर्स 20वें पायदान पर हैं। उन्होनें 4 मैचों में सिर्फ 122 रन बनाए हैं।

2. रोहित शर्मा

हर बार की तरह मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है। रोहित इस समय जबर्दस्त फॉर्म में है। बात जब आईपीएल की हो तो रोहित और भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं। रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 163 मैच खेलकर 4345 रन बनाए। इसमें एक शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रोहित के नाम 179 छक्के भी दर्ज हैं। इस साल फ्रेंचाइजी ने रोहित को 15 करोड़ में खरीदा है। मगर अभी तक का उनका प्रदर्शन थोड़ा निराश जरूर करता है। रोहित के नाम 4 मैचों में सिर्फ 138 रन दर्ज हैं, वहीं एक मैच में 94 रन की पारी को छोड़ दिया जाए तो तीन में वह फ्लॉप रहे।

3. सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेट टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की जगह भले पक्की न हो। मगर आईपीएल आते ही रैना का रंग बदल जाता है। वह इतने खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं कि गेंदबाज भी डरते हैं। रैना ने अब तक 164 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 174 छक्के दर्ज हैं। जिसमें कि 1 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल रैना फिर सीएसके की तरफ से खेल रहे हैं। मगर दो मैचों में चोट की वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। उन्होंने अभी तक 3 मैच खेले जिसमें सिर्फ 64 रन बनाए। फैंस चाहेंगे कि रैना के बल्ले से पहले की तरह रन निकले।

4. ग्लेन मैक्सवेल

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल भी तूफानी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उनकी फॉर्म टंपरेरी रहती है, मगर किसी मैच में अगर वह टिक गए तो अकेले ही मैच पलट सकते हैं। मैक्सवेल बड़ी हिट आसानी से लगा सकते हैं। उनका स्ट्राइक रेट काफी हाई रहता है। यही वजह है कि गेंदबाज मैक्सवेल के सामने गेंद फेंकने से हिचकते हैं कि कहीं गेंद सीमा रेखा के पार न पहुंच जाए। आईपीएल 11 में मैक्सवेल के फैंस को उनसे ऐसे ही कुछ धमाकेदार पारी की उम्मीद थी मगर अभी तक ऐसा नहीं हो पाया। इस सीजन मैक्सवेल ने अभी तक 3 मैच खेले जिसमें उनके नाम सिर्फ 77 रन दर्ज हैं।

5. गौतम गंभीर

पिछले कई सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे गौतम गंभीर आईपीएल 11 में दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं। गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान बनाया गया है। गंभीर का आईपीएल करियर काफी बेमिसाल रहा है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम 152 मैचों में 4210 रन दर्ज हैं। इस दौरान गंभीर के बल्ले से कोई शतक तो नहीं मगर सर्वाधिक 36 हॉफ सेंचुरी दर्ज हैं। अब आईपीएल के मौजूदा सीजन की बात करें तो गंभीर ने अभी तक 4 मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 78 रन बनाए। इसमें एक मैच में 55 रन बने बाकि दो में वह फ्लॉप रहे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk