क्या होती है ऑरेंज कैप और किसे मिलती है

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का अपना अलग मजा है। इसमें आठ टीमें हिस्सा लेती हैं और उन सभी के बीच खिताबी जंग होती है। कौन बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा इसका सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है, मगर गारंटी के साथ कोई नहीं कह सकता। पहला मैच शुरु होते ही बल्लेबाजों के बीच एक अलग होड़ लग जाती है, वो है ऑरेंज कैप पहनने की। दरअसल जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाता है वह मैदान पर ऑरेंज कैप पहनकर उतरता है। यही नहीं मैच दर मैच यह टोपी बदलती रहती है, यदि किसी बल्लेबाज ने दूसरे से ज्यादा रन बना लिए तो टोपी उसकी हो जाती है। फाइनल के बाद जिसके खाते में सबसे ज्यादा रन होते हैं, ऑरेंज कैप फाइनली उसको मिल जाती है। आइए जानें इस बार इस कैप के वो कौन हैं 8 दावेदार....

1. विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कमान संभाल रहे विराट कोहली ऑरेंज कैप के दावेदारों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। विराट इस समय जिस फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसा लगता है कि आईपीएल के 11वें सीजन में ऑरेंज कैप उन्हीं के सिर पर सजेगी। कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। खासतौर से जब बात चेजिंग की हो, तो इनसे बड़ा चेज मास्टर कोई नहीं। विराट का बल्ला जब बोलता है तो बड़े से बड़ा गेंदबाज भी लाचार हो जाता है। विराट इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 4 शतक ठोंके हैं यह कारनामा उन्होंने 2016 में किया था। पिछले दो सालों में वह अपने खेल को एक स्तर और ऊपर ले गए, अब तो वह अकेले ही मैच पलटने का माद्दा रखते हैं।

ipl 2018 : कोई एक खिलाड़ी ऑरेंज कैप पहनकर खेलता है मैच,जानें किसे मिलती है ये और कौन हैं वो 8 दावेदार

2. एबी डिविलियर्स

विराट की टीम के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का तो कुछ कहना ही नहीं, मिस्टर 360 नाम से मशहूर डिविलियर्स कहां शॉट मार दें यह किसी को भी मालूम नहीं। डिविलियर्स ने आईपीएल इतिहास में कई तूफानी पारियां खेली हैं, एक बार जब वह फॉर्म में आ जाते हैं तो गेंद ज्यादातर बाउंड्री लाइन के बाहर ही दिखती है। डिविलियर्स के नाम 129 मैचों में 3473 रन दर्ज हैं जिसमें 3 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। वह भी इस साल ऑरेंज कैप की होड़ में शामिल हैं।

ipl 2018 : कोई एक खिलाड़ी ऑरेंज कैप पहनकर खेलता है मैच,जानें किसे मिलती है ये और कौन हैं वो 8 दावेदार

3. क्रिस गेल

पिछले एक-दो सीजन से खामोश चल रहे क्रिस गेल का बल्ला एक समय खूब गरजता था। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका स्थान तीसरे नंबर पर है। साल 2012 में गेल ने 15 मैच खेलकर 733 रन ठोंक दिए थे। इस दौरान उनका औसत 61.08 रहा। 2012 में गेल ने एक शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े थे। यह रिकॉर्ड उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की तरफ से बनाया था, मगर इस साल वह किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते नजर आएंगे।

ipl 2018 : कोई एक खिलाड़ी ऑरेंज कैप पहनकर खेलता है मैच,जानें किसे मिलती है ये और कौन हैं वो 8 दावेदार

4. रोहित शर्मा

हर बार की तरह मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। रोहित इस समय जबर्दस्त फॉर्म में है। बात जब आईपीएल की हो तो रोहित और भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं। रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 159 मैच खेलकर 4207 रन बनाए। इसमें एक शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रोहित के नाम 172 छक्के भी दर्ज हैं। इस साल फ्रेंचाइजी ने रोहित को 15 करोड़ में खरीदा है।

ipl 2018 : कोई एक खिलाड़ी ऑरेंज कैप पहनकर खेलता है मैच,जानें किसे मिलती है ये और कौन हैं वो 8 दावेदार

5. सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेट टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की जगह भले पक्की न हो। मगर आईपीएल आते ही रैना का रंग बदल जाता है। वह इतने खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं कि गेंदबाज भी डरते हैं। रैना ने अब तक 161 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 173 छक्के दर्ज हैं। जिसमें कि 1 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल रैना फिर सीएसके की तरफ से खेलेंगे और फैंस चाहेंगे कि रैना फिर से वही प्रदर्शन दोहराएं और कई गगनचुंबी छक्के लगाएं।

ipl 2018 : कोई एक खिलाड़ी ऑरेंज कैप पहनकर खेलता है मैच,जानें किसे मिलती है ये और कौन हैं वो 8 दावेदार

6. ग्लेन मैक्सवेल

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल भी तूफानी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उनकी फॉर्म टंपरेरी रहती है, मगर किसी मैच में अगर वह टिक गए तो अकेले ही मैच पलट सकते हैं। मैक्सवेल बड़ी हिट आसानी से लगा सकते हैं। उनका स्ट्राइक रेट काफी हाई रहता है। यही वजह है कि गेंदबाज मैक्सवेल के सामने गेंद फेंकने से हिचकते हैं कि कहीं गेंद सीमा रेखा के पार न पहुंच जाए। आईपीएल 11 में मैक्सवेल के फैंस को उनसे ऐसे ही कुछ धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी।

ipl 2018 : कोई एक खिलाड़ी ऑरेंज कैप पहनकर खेलता है मैच,जानें किसे मिलती है ये और कौन हैं वो 8 दावेदार

7. शिखर धवन

भारत के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी शिखर धवन का बल्ला भी आईपीएल में खूब चलता है। धवन ने पिछले साल 14 मैच खेलकर 36.84 की औसत से 479 रन ठोंके थे। इसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं टीम इंडिया के लिए पिछले एक साल में धवन ने काफी यादगार पारियां खेली हैं। फैंस को उम्मीद होगी कि धवन इस साल ऑरेंज कैप के हकदार बनें।

ipl 2018 : कोई एक खिलाड़ी ऑरेंज कैप पहनकर खेलता है मैच,जानें किसे मिलती है ये और कौन हैं वो 8 दावेदार

8. केन विलियमसन

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन भी इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। विलियमसन पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते नजर आएंगे। बतौर कप्तान उन्हें ज्यादा अनुभव न हो फिर भी एक बल्लेबाज के रूप में उनकी अच्छी खासी पहचान है। किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने विलियमसन बड़ी आसानी से रन बना सकते हैं। केन विलियमसन मॉर्डन क्रिकेट के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। एकदिवसीय मैचों में विलियमसन का बल्लेबाजी औसत 46.87 है। उन्होंने कुल 127 वनडे खेले हैं जिसमें उनके नाम 5156 रन दर्ज हैं। इस दौरान विलियमसन के बल्ले से 11 शतक और 33 अर्धशतक भी निकले। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का वनडे में हाईएस्ट स्कोर 145 रन है। वहीं टी-20 में केन ने 51 मैच खेलकर 1316 रन बनाए। हालांकि वह शतक तो नहीं लगा पाए, मगर उनके नाम 8 अर्धशतक जरूर दर्ज हैं।

ipl 2018 : कोई एक खिलाड़ी ऑरेंज कैप पहनकर खेलता है मैच,जानें किसे मिलती है ये और कौन हैं वो 8 दावेदार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk