आईपीएल 11 की विराट पारी

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को आरसीबी और मुंबई की टीम आमने-सामने थीं। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को सीजन की पहली जीत की तलाश थी। शुरुआती तीन मैच हारने के बाद रोहित ने विस्फोटक पारी खेलकर यह मैच अपने नाम किया। ओपनर बल्लेबाज रोहित ने 94 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने आई बैंगलोर की टीम ने कप्तान विराट कोहली के नाबाद 92 रनों की बदौलत लक्ष्य के करीब पहुंचने की कोशिश की। मगर कोई साथी खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे सका और आरसीबी 46 रन से मैच हार गया। विराट के हाथों से मैच भले ही छिन गया मगर अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान वह एक रिकॉर्ड जरूर बना गए।

ipl इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन कोहली के नाम,ये बल्‍लेबाज कर रहा पीछा कहीं बिगाड़ न दे काम

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली

आईपीएल 2018 में कोहली की यह अभी तक की सबसे बड़ी पारी है। वह 8 रन से शतक से चूक गए मगर वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के नाम 153 मैचों में 38.17 की औसत से 4619 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 32 अर्धशतक निकले हैं। दुनिया के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स भी उनसे पीछे हैं। आरसीबी ने कोहली को 17 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस सीजन के वह सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

ipl इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन कोहली के नाम,ये बल्‍लेबाज कर रहा पीछा कहीं बिगाड़ न दे काम

रैना हैं सिर्फ 61 रन से पीछे

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली से पीछे सुरेश रैना हैं। रैना के नाम 163 मैचों में 33.76 की औसत से 4558 रन दर्ज हैं। वह विराट कोहली से सिर्फ 61 रन पीछे हैं। सीएसके की तरफ से आईपीएल 11 खेल रहे रैना फिलहाल चोट की वजह से दो मैच नहीं खेल पाएंगे। मगर जब वह मैदान पर वापसी करेंगे तो कोहली को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। यानी कि इस सीजन कोहली और रैना के बीच नंबर 1 बनने की होड़ लगी रहेगी।

ipl इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन कोहली के नाम,ये बल्‍लेबाज कर रहा पीछा कहीं बिगाड़ न दे काम

टॉप 5 में शामिल हैं ये बल्लेबाज

विराट और रैना के बाद तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है। मुंबई इंडियसं के कप्तान रोहित के नाम 163 मैचों में 32.66 की औसत से 4345 रन दर्ज हैं। हालांकि विराट और रैना की तुलना में रोहित काफी पीछे हैं। वहीं चौथे नंबर की बात करें तो दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर आते हैं। गंभीर का भी आईपीएल में खूब बल्ला चलता है। उनके नाम 152 मैचों में 31.65 की औसत से 4210 रन दर्ज हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk