तकदीर की बदौलत प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को चमत्कारी परफॉर्मेंस करते हुए एलिमिनेट मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 38 रनों से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ चेन्नई ने शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में भिडऩे का अधिकार भी हासिल कर लिया, जिसमें जीतने वाली टीम फाइनल में कोलकाता के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी।
चेन्नई की इस चमत्कारी जीत के हीरो रहे मुकद्दर के सिकंदर माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी, जिन्होंने विकेट के आगे और पीछे दोनों जगह शानदार परफॉर्मेंस दी। महज 20 गेंदों पर नॉटआउट 51 रन बनाकर उन्होंने चेन्नई को 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रनों के चैलेंजिंग टोटल तक पहुंचाया और बाद में विकेट के पीछे तीन शानदार कैच लपककर मुंबई को 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 149 रनों पर रोकने में अहम रोल निभाया।

हसी और बद्रीनाथ ने संभाला
एक रन पर दो विकेट गंवाने वाली चेन्नई को पहले माइकल हसी (49) और बद्रीनाथ (47) ने तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोडक़र संभाला। इसके बाद धोनी और आलराउंडर ड्वेन ब्रावो (33) ने आखिरी ओवर्स में मनमाने तरीके से रन बटोरकर चेन्नई को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। धोनी ने जहां अपनी इनिंग्स के दौरान 6 चौके और 3 छक्के जमाए, वहीं 14 गेंदों की छोटी सी इनिग्स में ब्रावो ने तीन चौके और दो छक्के लगाए। धोनी और ब्रावो ने अंतिम 4.5 ओवर में छठे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी ने 3 विकेट झटके।

ब्रावो की ब्रेव एफर्ट
सचिन (11) और ड्वेन स्मिथ (38) ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोडक़र मुंबई को अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन सचिन के आउट होते ही विकेट्स का पतझड़ शुरू हो गया और देखते ही देखते स्कोर 14.2 ओवर में स्कोर 7 विकेट पर 103 रन हो गया। कीरोन पोलार्ड (16) और मलिंगा (17) ने रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ। चेन्नई के लिए एल्बी मोर्केल और ब्रावो ने दो-दो विकेट चटकाए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk