शानदार फील्डिंग, बेहतरीन बॉलिंग और रोमांच से भरपूर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पुणे वॉरियर्स को 13 रन से मात दे दी। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने पिछले मैच में पुणे से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पुणे वॉरियर्स की 8 विकेट्स पर 151 रन ही बना सकी।
पुणे वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उथप्पा (8), राइडर (9), मनीष पांडे (13) व कैप्टन सौरव गांगुली (24) 64 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सैमुअल्स (26) ने कोशिश जारी रखी, लेकिन 97 के स्कोर पर उनके जाने के बाद सुपरकिंग्स का पलड़ा भारी हो गया। हालांकि स्टीवेन स्मिथ (23) और एंजेलो मैथ्यूज (27) ने मैच का रोमांच बनाए रखा, लेकिन उनके आउट होते ही पुणे का खेल भी खत्म हो गया।
इससे पहले सुपरकिंग्स की ओर से ओपनर जोड़ी एस बद्रीनाथ (57) और फाफ डु प्लेसिस (58) ने बेहतरीन बैटिंग की। यह जोड़ी 16वें ओवर तक टिकी रही और 116 रन बटोरे। इसके बाद कैप्टन एम एस धोनी ने 12 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का सहित कुल 28 रन बनाकर टीम को 150 के पार पहुंचाया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk