गेल और डिविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत आईपीएल-5 में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरू ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5  विकेट से हरा दिया। आरसीबी की ओर से गेल ने 87 रन  (8 चौके और 4 छक्के) और डिविलियर्स ने 52 रन (6 चौके) बनाए। 164 रन के टारगेट को आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कैप्टन एडम गिलक्रिस्ट के बिना खेलने उतरी लोकल टीम किंग्स इलेवन पंजाब को रॉयल चैलेंजर्स आरसीबी ने घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चैलेंजर्स की कसी हुई बॉलिंग और शानदार फिल्डिंग के सामने किंग्स इलेवन के बैट्समैन चौके-छक्के उड़ाने और बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। बावजूद इसके टीम छह विकेट पर 163 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। पंजाब की ओर से हसी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। जबकि ऑलराउंडर अजहर महमूद ने 14 बॉल में नॉटआउट 33 रन (3 चौके 2 छक्के) की पारी खेली। वहीं आरसीबी की तरफ से जहीर और मैकडोनाल्ड (दोनों ने) चार ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके.
फिर चले गेल और डिविलियर्स
आरसीबी की स्टार्टिंग अच्छी नहीं रही और उसने मयंक (1) और विराट (4) का विकेट सस्ते में गंवा दिया। बाद में संकटमोचक गेल और डिविलियर्स ने 131 रन की पार्टनरशिप करके आरसीबी को टारगेट तक पहुंचाया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk