जेसी राइडर की दमदार बैटिंग के बाद सौरव गांगुली की मैजिकल बॉलिंग के दम पर शनिवार रात खेले गए आईपीएल मुकाबले में पुणे वॉरियर्स ने सबसे मजबूत मानी जा रही दिल्ली डेयरडेविल्स को 20 रन से पटखनी दे दी।

पुणे ने राइडर (58 गेंदों में 86 रन), सौरव गांगुली (41) और स्टीवेन स्मिथ (नॉटआउट 34) की इनिंग्स की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम इतने ही ओवर्स में 7 विकेट पर 172 रन ही बना सकी।

वीरेंद्र सहवाग (32 गेंदों पर 57 रन) और पीटरसन (32) जब तक क्रीज पर थे, तब तक दिल्ली की उम्मीदें भी जिंदा थीं, लेकिन इनके जाने के बाद पुणे ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया। इन दोनों ने एक समय दिल्ली को 9 ओवर में 87 रनों तक पहुंचा दिया था, लेकिन गांगुली ने पीटरसन को आउट करके मैच का रुख मोड़ दिया। गांगुली ने 2 विकेट झटके।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk