दिलशान और डिविलियर्स की दिलकश बैटिंग के बाद केपी अपन्ना की धारदार बॉलिंग की बदौलत सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान रॉयल्स पर 46 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ बेंगलुरू 8 प्वॉइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स के बराबर पहुंच गया है। द्रविड़ ने टॉस जीतकर बेंगलुरू को बैटिंग के लिए इनवाइट किया, जिसका फायदा उठाकर उसने राजस्थान के सामने जीत के लिए 190 रनों का टारगेट रख दिया। इसके जवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

राहुल की मेहनत पर फिरा पानी
राहुल द्रविड़ (58) और अजिंक्य रहाणे (13) ने पहले विकेट के लिए 56 रन की पार्टनरशिप करके राजस्थान को अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन एक बार विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो टीम की हार के साथ ही खत्म हुआ। इससे पहले बेंगलुरू की टीम ने शुरुआत के दस ओवर्स की समाप्ति तक दो विकेट पर सिर्फ 62 रन ही बनाए थे, लेकिन बाकी दस ओवर्स में दिलशान और डिविलियर्स की खतरनाक बैटिंग ने टीम का स्कोर 189 पर पहुंचा दिया। अंतिम दस ओवर्स में बेंगलुरू के बैट्समेन ने 127 रन बटोरे। दिलशान ने 76 रनों की अपनी इनिंग्स के दौरान दस चौके और एक छक्का लगाया, जबकि डिविलियर्स ने सिर्फ 23 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 59 रन ठोंक डाले। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 122 रनों की अनबीटेन पार्टनरशिप की। क्रिस गेल (04) कुछ खास नहीं कर पाए, जबकि विराट कोहली (16) आउट होने वाले पहले बैट्समैन रहे.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk