आईपीएल-5 के शुरुआती दौर में वीरेंद्र सहवाग का बल्ला खामोश रहा। 21 अप्रैल को पुणे के खिलाफ इसने आग उगली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहा। बल्ले से शोले बरसाने का यह काम वीरू ने मंगलवार को भी जारी रखा और आखिरकार पिछले मैच में पुणे वॉरियर्स से मिली हार का बदला चुकता कर लिया। महज 48 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से अनबीटेन 87 रन बनाने वाले सहवाग की इस उम्दा इनिंग्स की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने पुणे द्वारा दिए गए 147 रन के टारगेट को 8 विकेट और 4 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टैली में दिल्ली की नंबर वन प्लेस बरकरार है।

दनादन बरसे सहवाग
सहवाग ने केविन पीटरसन के साथ दूसरे विकेट के लिए केवल 8.2 ओवर में 89 रन जोड़े। पीटरसन ने एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 गेंदों में 27 रन बनाए। दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत बहुत अच्छच् नहीं रही और तीसरे ओवर में महेला जयवर्धने (18) रन आउट हो गए। हालंाकि सहवाग और पीटरसन ने टीम को इस झटके से अच्छच् तरह से उबारा और दिल्ली ने केवल 10.1 ओवर में सौ रन पूरे कर लिए। राहुल शर्मा ने 12वें ओवर में पीटरसन को राइडर के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सहवाग और रॉस टेलर (नॉटआउट 9) ने जीत की फॉर्मैलिटी पूरी कीं। सहवाग ने 16वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर दस रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

फॉर्म में लौटे मनीष पांडे 
इससे पहले मनीष पांडे और रॉबिन उथप्पा की हॉफसेंचुरीज के बावजूद पुणे वॉरियर्स की टीम दो विकेट पर 146 रन ही बना सकी। अब तक फ्लॉप रहे मनीष पांडे ने सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 56 गेंदों में 80 रन की नॉटआउट इनिंग्स खेली, जबकि उथप्पा ने छह चौकों के सहारे 58 गेंदों में नाटआउट 60 रन बनाए। शुरुआती दो विकेट एक रन पर गिर जाने के बाद उथप्पा और पांडे ने तीसरे विकेट के लिए अनबीटेन 145 रन की पार्टनरशिप की। पुणे शुरुआती 10 ओवर में केवल 50 रन बना सका था, लेकिन पांडे और उथप्पा ने अंतिम 10 ओवर में 96 रन ठोंके.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk