प्ले ऑफ में खेलने का सपना देख रही किंग्स इलेवेन पंजाब की उम्मीदें शनिवार को उस समय चकनाचूर हो गईं, जब दिल्ली ने उसे 6 विकेट से मात दे दी। पंजाब के लिए यह मैच जीतना जरूरी थी, लेकिन मोर्ने मोर्कल (चार विकेट) और उमेश यादव (तीन विकेट) के सामने उसकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। जवाब में दिल्ली ने डेविड वार्नर के तूफानी 79 रनों की बदौलत टारगेट को 10 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.इस तरह दिल्ली 22 प्वॉइंट्स लेकर टैली में टॉप पर रही, जिसका मतलब है कि अब टीम को खिताबी टक्कर में पहुंचने का दो बार मौका मिलेगा।

मुंबई और चेन्नई का फायदा
दिल्ली की जीत से मुंबई का नॉकआउट राउंड में पहुंचना भी तय हो गया। अब अगर मुंबई की टीम रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हार भी जाती है तो उसके 18 प्वॉइंट्स रहेंगे, जो उसे प्वॉइंट्स टैली में चौथे स्थान पर पहुंचाने के लिए काफी हैं। इस जीत से चेन्नई सुपरकिंग्स भी प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है, क्योंकि अगर रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम हार जाती है तो वह चेन्नई के साथ 17 प्वॉइंट्स लेकर बराबरी पर होगी और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई बेहतर नेट रन रेट से अगले राउंड में पहुंच जाएगी।


 मैच स्टोरी
दिल्ली की जीत की नींव उसके पेसर्स ने रखी। मोर्कल ने 40 रन देकर चार, जबकि उमेश यादव ने पंजाब के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। एक समय 20 रन पर 4 विकेट गंवाने वाले पंजाब को सिद्धार्थ चिटनिस (&8), अजहर महमूद (&6) और गुरकीरत सिंह (26) ने 141 रन के स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली के ओपनर बैट्समैन वार्नर और उन्मुक्त चंद (18) ने नौ ओवर में 82 रन की पार्टनरशिप निभाकर जीत की राह आसान कर दी। वार्नर की 44 गेंदों की आतिशी इनिंग्स में 10 चौके और चार छक्के शामिल थे। इन दोनों के जाने के बाद वेणुगोपाल राव (नॉटआउट 21) ने जिम्मेदारी से बैटिंग करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। पंजाब की ओर से रेयान हैरिस और अजहर महमूद ने दो-दो विकेट चटकाए।

Brief Scores
Kings XI Punjab: vyv/} (in w® overs)

Batting: Siddharth Chitnis x}, Azhar Mahmood x{,
Bowling: Morne Mokel y/w®, Umesh Yadav x/v~

Delhi Daredevils: vyz/y (in v}.w overs)
Batting: David Warner |~, Venugopal Rao not out wv 

Bowling: Ryan Hariis w/v~, Azhar Mahmood w/wx

Cricket News inextlive from Cricket News Desk