साकिब अल हसन के आलराउंड परफॉर्मेंस और ब्रैंडन मैकुलम की जुझारू इनिंग्स की बदौलत शनिवार रात को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पुणे वॉरियर्स को 34 रन से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ केकेआर प्वॉइंट्स टैली में दूसरे स्थान पर कायम रहा। इसका मतलब यह कि अब कोलकाता को दिल्ली की तरह आईपीएल-5 के खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए कम से कम दो मौके मिलेंगे।
साकिब (42) और मैकुलम (41) की इनिंग्स की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने पुणे वारियर्स के खिलाफ बेहद धीमी शुरुआत से उबरते हुए चार विकेट पर 136 रन बनाए थे। साकिब और मैकुलम ने की मदद से केकेआर ने अंतिम नौ ओवर्स में 87 रन जोड़े। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 7.3 ओवर में 67 रन की पार्टनरशिप की। इसके जवाब में पुणे वॉरियर्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 102 रन ही बना सके। उसके आखिरी 6 विकेट महज 16 रन पर गिर गए। पुणे के लिए सबसे ज्यादा 22 रन जेसी राइडर ने बनाए, जबकि साकिब अल हसन और यूसुफ पठान ने 2-2 विकेट झटके.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk