लगातार 4 सीजन में खराब परफॉर्मेंस करने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आखिरकार मंगलवार को पहली बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब हुई। यूसुफ पठान की तूफानी इनिंग्स और बॉलर्स की कसी हुई बॉलिंग की बदौलत उसने पहले क्वालीफायर में दिल्ली डेयरडेविल्स को 18 रन से शिकस्त दी।
यूसुफ पठान ने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए महज 21 गेंदों में नॉटआउट 40 रन बनाए, जिसकी बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स 20 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन का चैलेंजिंग टोटल बनाने में सफल रहा। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। अब दिल्ली दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई या मुंबई की टीम से भिड़ेगा, जहां जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में कोलकाता को टक्कर देगी।

आखिर चल ही गए यूसुफ पठान
पूरे आईपीएल में फ्लॉप रहे यूसुफ पठान आखिरकार क्वालीफायर मुकाबले में टीम की जीत के हीरो रहे। तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाने के अलावा उन्होंने लक्ष्मी रतन शुक्ला (11 गेंदों में नॉटआउट 24) के साथ अंतिम चार ओवर में 56 रन की पार्टनरशिप की। कोलकाता की ओर से कैप्टन गौतम गंभीर (32), ब्रैंडन मैकुलम (31) और जैक्स कैलिस (30) ने भी उम्दा इनिंग्स खेलीं, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी इनिंग्स में नहीं बदल सके।

बॉलर्स का बोलबाला
कोलकाता के बॉलर्स ने शुरुआत से ही दिल्ली पर शिकंजा कसे रखा और उसके विस्फोटक ओपनर्स वीरेंदर सहवाग (10) व डेविड वार्नर (7) को 24 रन के स्कोर पर ही चलता कर दिया। इसके बाद नमन ओझा (29) और जयवर्धने (40) ने दिल्ली की उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन इनके जाते ही सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। कोलकाता के लिए सुनील नारायण और जैक्स कैलिस ने दो-दो विकेट झटके.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk