ओपनिंग बैट्समैन मुरली विजय (113 रन, 58 गेंद, 15 चौके और 4 छक्के) और ड्वेन ब्रावो (33 रन, 12 गेंद, 3 चौके और 2 छक्के) की ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत चेन्नई ने दिल्ली को 86 रन से हरा दिया। इसके साथ ही चेन्नई आईपीएल-5 के फाइनल में प्रवेश कर गई, जहां उसका मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। चेन्नई की ओर से अश्विन ने 3 विकेट झटके। दिल्ली की ओर से महेला जयवर्धने (55 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।


मुरली बने संकटमोचक
मोर्ने मोर्केल के बिना उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का बॉलिंग अटैक बेजान साबित हुआ। दिल्ली के सभी बॉलर मुरली विजय की चमत्कारी बैटिंग के सामने बौने नजर आ रहे थे। मुरली ने शुरू से ही अटैकिंग गेम जारी रखा और दिल्ली के बॉलर्स की जमकर धुनाई की। मुरली विजय ने अपनी इनिंग्स के दौरान 15 चौके और 4 छक्के भी जड़े। मुरली और ब्रावो के साथ सुरेश रैना (27 रन, 3 चौके और 1 छक्का) ने भी दिल्ली के बॉलर्स की जमकर धुनाई की। दिल्ली के वरुण एरोन ही केवल 2 विकेट झटकने में कामयाब हुए.

फुस्स हुई दिल्ली
चेन्नई के पहाड़ जैसे टारगेट को चेज करने उतरी दिल्ली की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और महज 136 रन पर ऑलआउट हो गई।
वीरेंद्र सहवाग का अंतिम एकादश का सेलेक्शन चौंकाने वाला था। बैटिंग को मजबूती देने के लिए आईपीएल के सबसे सफल बॉलर मोर्केल को बिठाकर आंद्रे रसेल को टीम में लिया गया लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर सन्नी गुप्ता को अंतिम एकादश में शामिल करना हैरानी भरा फैसला था, उन्होंने अपने तीन ओवर में 47 रन लुटाए। सहवाग ने उनके बदले एक ओवर किया जिसमें 21 रन बने। पिछले मैचों में सफल रहने वाले वरुण एरोन भी बैट्समेन के निशाने पर रहे। उनके चार ओवर में 63 रन बने.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk