रवींद्र जाडेजा ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहले तो 36 रन बनाए और बाद में राजस्थान रॉयल्स के चार अहम विकेट भी झटके. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया.

इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के तीन मैचों में अब चार अंक हो गए हैं और वो दूसरे स्थान पर भी पहुंच गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की तीन मैचों में ये दूसरी हार है.

इससे पहले, चेन्नई सुपरकिंग्स को टॉस हारने की वजह से पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी और उसके चोटी के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास रन नहीं जोड़ सके. डवेन स्मिथ ही उसके एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ रहे जो अपने बल्ले का कुछ क़माल दिखा सके.

स्मिथ की पारी

डवेन स्मिथ ने 28 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. जाडेजा ने 33 गेंदों पर 36 रन बनाए और वे आख़िर तक विकेट पर डटे रहे.

राजस्थान रॉयल्स की टीम थोड़ी-थोड़ी देर में अपने विकेट गंवाती रही और पूरी टीम 20वें ओवर की एक गेंद बाकी रहते 133 रनों पर सिमट गई.

राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अधिक रनों का योगदान धवल कुलकर्णी ने दिया जिन्होंने 27 रन बनाए और नाबाद रहे. रजत भाटिया ने 23 रनों का योगदान दिया.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ स्मिथ ने शुरू से ही रन बनाने की कोशिश की जिसकी बदौलत उनकी टीम पावरप्ले में एक विकेट पर 51 रन बना सकी. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी महज़ पांच रन बना सके.

चेन्नई का स्कोर 15वें ओवर में किसी तरह 100 रन के पार पहुंचा. लेकिन जडेजा एक छोर पर लगातार टिके रहे और उनकी बदौलत टीम 140 रन बना सकी.

International News inextlive from World News Desk