धवल कुलकर्णी और प्रवीण तांबे की धारदार गेंदबाजी से राजस्थान ने हैदराबाद को पांच विकेट पर 127 रन के स्कोर पर रोक कर जीत की नींव डाली और फिर रहाणे की 56 गेंदों पर 9 चौकों से सजी पारी की मदद से लक्ष्य को पारी की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. रहाणे के अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी 30 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की.

14वें और 15वें ओवर में क्रमश: स्टीवन स्मिथ (13) और करुण नायर (01) के विकेट निकालकर सनराइजर्स ने रॉयल्स पर दबाव बनाने की कोशिश की. 19वें ओवर में रहाणे के आउट हो जाने के बाद मैच में रोमांच पैदा हो गया. आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए पांच रन चाहिए थे, लेकिन प्रवीण कुमार ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए शुरुआती पांच गेंद पर केवल चार रन दिए. लेकिन आखिरी गेंद पर जेम्स फॉकनर ने चौका लगाकर सनराइजर्स की उम्मीद पर पानी फेर दिया.

 

इससे पहले, कुलकर्णी (नौ रन पर दो विकेट) और तांबे (21 रन पर दो विकेट) की सटीक गेंदबाजी के सामने सनराइजर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसकी ओर से एकमात्र प्रभावी साझेदारी इयान मोर्गन (27) और नमन ओझा (25) के बीच चौथे विकेट के लिए 52 रन की रही. रवि बोपारा (नाबाद 23) और आशीष रेड्डी (नाबाद 13) ने अंत में 3.3 ओवर में 31 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. रॉयल्स के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि अंतिम आठ ओवर में सिर्फ 52 रन बने.

 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत खराब रही और 35 रन पर ही उसके शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. कप्तान डेविड वार्नर ने क्रिस मॉरिस के ओवर में तीन चौकों के साथ अपने तेवर दिखाए, लेकिन शिखर धवन (10) ने कुलकर्णी की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमा दिया. वार्नर ने इसके बाद टिम साउदी पर छक्का भी जड़ा, लेकिन इसी ओवर में तेज रन लेने की कोशिश में रहाणे के सटीक थ्रो का शिकार बन गए. उन्होंने 14 गेंद में 21 रन बनाए. कुलकर्णी ने इसके बाद लोकश राहुल (02) को पगबाधा आउट करके सनराइजर्स को तीसरा झटका दिया. नमन ओझा और मोर्गन ने इसके बाद पारी को संभाला.  तांबे ने लेग स्पिन गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए ओझा को बोल्ड किया. ओझा ने 32 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे. तांबे ने मोर्गन को भी पगबाधा आउट करके सनराइजर्स की बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीदों को तोड़ दिया. मोर्गन की 30 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. बोपारा ने इसके बाद मॉरिस पर चौका और तांबे पर छक्के के साथ कुछ उपयोगी रन जुटाए. रेड्डी ने अंतिम ओवर में साउदी पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 120 रन के पार पहुंचाया.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk