कुछ ऐसा रहा दिलचस्प मैच
रसेल ने मैच के शुरू होते ही दो महत्वपूर्ण विकेट लिये. इसके बाद इन्होंने दो बेहद खूबसूरत कैच लपके और मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद नाबाद अर्धशतक जमाया. इनकी इसी मेहनत के चलते कोलकाता नाइटराइडर्स ने IPL आठ के इस मैच में खराब शुरुआत के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब को शिकस्त दी. किंग्स इलेवन ने KKR के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने अपने चोटी के पांच विकेट 60 रन पर ही गंवा दिये थे. इसके बाद मैदान में उतरे कैरेबियाई आलराउंडर रसेल ने पारी संभाली.

जब रसेल ने दिखाया जादू  
इस अगली पारी को संभालते हुए रसेल ने अपने बल्लेबाजी का बेहतरीन कौशल दिखाया. इसी के साथ इन्होंने 36 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाये. मैच के दौरान इन्होंने यूसुफ पठान (नाबाद 28) के साथ छठे विकेट के लिये 95 रन जोड़े और टीम का स्कोर 17.5 ओवर में छह विकेट पर 159 रन पर पहुंचा दिया.

किंग्स इलेवन की अच्छी थी शुरुआत
इससे पहले किंग्स इलेवन की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन रसेल के आगे टिक न सके. किंग्स इलेवन को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने महज 27 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिये. वहीं आखिर में नौ विकेट पर इन्होंने 155 रन बना लिए. किंग्स इलेवन टीम की पारी का आकर्षण कप्तान जार्ज बेली के 45 गेंदों पर बनाये गये 60 रन रहे. इस रन में पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं.

संदीप शर्मा भी चूके रसेल के आगे
मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ( 33 ) ने भी फार्म में वापसी की. वहीं रसेल ने अपनी शानदार पारी से संदीप शर्मा के प्रयासों पर भी जमकर पानी फेर दिया, जिन्होंने अपने कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 25 रन देकर चार विकेट लिये. इन्होंने ही KKR टीम को शुरू में करारे झटके दिये. रसेल के आलराउंड खेल से ही KKR ने तीसरे मैच में दूसरी जीत दर्ज की, जबकि किंग्स इलेवन को चौथे मैच में तीसरी बार हार का सामना करना पडा.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk