-राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस का कॉन्ट्रैक्ट हुआ पूरा, नहीं खेलेंगी अगला आईपीएल

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ :

आईपीएल के अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को खेलते हुए उनके प्रशंसक फिर देख सकेंगे। दोनों टीमों पर फिक्सिंग के आरोप में दो साल का प्रतिबंध लगा था, जो पूरा हो रहा है। इसी के साथ ही गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के प्रशंसकों को मायूस होना पड़ेगा। क्योंकि इन दोनों ही टीमों का कॉन्ट्रैक्ट का टाइम पूरा हो रहा है। लिहाजा, ये दोनों टीमे बाहर हो जाएंगी। यह बाते बीसीसीआ‌ई्र के सीईओ राहुल जौहरी ने सैटरडे को बरेली में फैन पार्क प्रोजेक्ट लांचिग के दौरान कही।

16 राज्यों से शुरू किया सफर

बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा कि फैन पार्क की शुरूआत 2015 में 16 शहरों में की गई थी। वहीं, फैन पार्क इस साल 21 राज्यों के 36 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशंसकों को क्रिकेट के करीब ले जा रहा है। वहीं, बरेली पहली बार फैन पार्क की मेजबानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट हमारे देश का जुनून है। हमें फैन पार्क की मेजबानी करने वाले शहरों से भारी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। बरेली विशेष रूप से मेरे दिल के करीब है और मुझे पूरा भरोसा है कि यहां के लोग उत्साह के साथ इस पहल का स्वागत करेंगे। लास्ट सीजन में तीन लाख क्रिकेट प्रेमी लोगों ने फैन पार्क में आईपीएल का अनुभव किया था। उन्होंने बताया बरेली क्लब में संडे को फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है। बरेली के अलावा जयपुर, कर्नाटक के तुमकुर और लुधियाना भी इसी दिन आईपीएल एक्शन का गवाह बनेगा। उन्होंने बताया कि छोटे शहर के टैलेंट को मंच मिल सके, इसलिए बीसीसीआई कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।