दरअसल कई क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक़ खिलाड़ी आईपीएल की वजह से काफ़ी थक चुके थे और साथ ही इस दौरान कई खिलाड़ी चोटिल भी हुए जो इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की हार की सबसे बड़ी वजह है। लेकिन शाहरुख़ ख़ान कहते हैं, "जब हम विश्व कप जीते थे तो कहा गया था कि भारत में आईपीएल होने की वजह से टीम को फ़ायदा मिला। और अब जब हम इंग्लैंड की अलग परिस्थितियों में हार रहे हैं तो उसका ज़िम्मेदार भी आईपीएल को माना जा रहा है। ये बात मेरी समझ से परे है."

शाहरुख़ ने कहा कि आईपीएल ने रवींद्र जडेजा, मनोज तिवारी और ना जाने कितने बढ़िया खिलाड़ी दिए हैं और इसलिए उसे भारतीय टीम की हार की वजह मानना ग़लत है।

शाहरुख़ ख़ान इसी महीने होने वाली चैंपियनशीप लीग टी-20 के ब्रांड एंबेसडर हैं। उसी के बारे में मीडिया को जानकारी देने के लिए मुंबई में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने ये बातें की।

शाहरुख़ ख़ान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पर ये आरोप लगा था कि उन्होंने चोटिल होने के बावजूद गौतम गंभीर को खिलाया जिसकी वजह से उनकी चोट बढ़ गई और वो आईपीएल के फ़ौरन बाद होने वाले वेस्ट इंडीज़ दौरे पर नहीं जा पाए थे।

शाहरुख़ ने कहा, "मैं क्या किसी भी टीम मालिक ने ऐसा नहीं किया। हम किसी खिलाड़ी को चोटिल होने के बावजूद कभी नहीं खिलाते। और किसी भी खिलाड़ी ने देश के लिए खेलने की क़ीमत पर आईपीएल को नहीं चुना। सभी खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना ही प्राथमिकता होती है."

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के भारतीय क्रिकेटरों के गधा कहे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शाहरुख़ बोले, "उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। लेकिन शायद ये उनके अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का तरीक़ा था। हमें इसे ज़्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए। मैं तो इसे मज़ाकिया अंदाज़ में लेता हूं."

क्रिकेट की बातें हो चुकने के बाद थोड़ी फ़िल्मों की बात चली तो शाहरुख़ से पूछा गया कि वो चैंपियनशिप लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं, तो बॉलीवुड में वो किसे चैंपियन मानते हैं।

इस पर शाहरुख़ ने कहा, "हर शुक्रवार एक नया चैंपियन होता है। सभी कलाकार मेहनती हैं। सब अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन हम सबके चहेते तो एक ही हैं, और वो हैं अमिताभ बच्चन."

International News inextlive from World News Desk