1- युवराज सिंह
 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिये खेलने वाले सलामी बल्लेबाज युवराज सिंह की बोली 14 करोड़ रुपये लगी थी। पूरे आईपीएल सीजन में उन्होंने कुल 376 रन बनाये। आप जानकर चौंक जायेंगे कि युवराज के एक रन बनाने की कीमत 3.72 लाख रुपये थी।
पवन नेगी के एक रन की कीमत 14.03 लाख रुपये,जानें ipl 10 में दस खिलाडि़यों का रन कितना महंगा कितना सस्‍ता

2- दिनेश कार्तिक

 बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 12.5 करोड़ की रकम लगा कर खरीदा था। कार्तिक ने आईपीएल 2014 में कुल 325 रन बनाये। अगर 1 रन की कीमत पूछी जाये तो 3.84 लाख रुपये कार्तिक के 1 रन की कीमत है।
पवन नेगी के एक रन की कीमत 14.03 लाख रुपये,जानें ipl 10 में दस खिलाडि़यों का रन कितना महंगा कितना सस्‍ता

3- केविन पीटरसन
2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने बल्लेबाज केविन पीटरसन को 9 करोड़ रुपय में खरीदा था। जनाब ने पूरे सीजन में सिर्फ 294 रन बनाये। केविन के 1 रन की कीमत 3.06 लाख रुपये हैं।
पवन नेगी के एक रन की कीमत 14.03 लाख रुपये,जानें ipl 10 में दस खिलाडि़यों का रन कितना महंगा कितना सस्‍ता

4- एंड्रयू फ्लिंटॉफ
आईपीएल 2009 में चेन्नई सुपर किंग ने आलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को 9 करोड़ रुपय में खरीदा था। फ्लिंटॉफ ने पूरे सीजन में 2 विकेट लेकर 62 रन बनाये। जनाब के एक रन की कीमत 14.5 लाख रुपये थी।
पवन नेगी के एक रन की कीमत 14.03 लाख रुपये,जानें ipl 10 में दस खिलाडि़यों का रन कितना महंगा कितना सस्‍ता

5- रॉबिन उथप्पा
2011 आईपीएल में रॉबिन उथप्पा को पुणे वॉरियर्स इंडिया ने 9.4 करोड़ रुपय में खरीदा था। उथप्पा ने पूरे सीजन में कुल 264 रन बनाये। उथप्पा के 1 रन की कीमत 3.56 लाख रुपये थी।
पवन नेगी के एक रन की कीमत 14.03 लाख रुपये,जानें ipl 10 में दस खिलाडि़यों का रन कितना महंगा कितना सस्‍ता

6- सौरभ तिवारी
2011 में सौरभ तिवारी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। सौरभ ने 31 मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 187 रन बनाये। सौरभ के एक रन की कीमत 5.34 लाख रुपये थी।
पवन नेगी के एक रन की कीमत 14.03 लाख रुपये,जानें ipl 10 में दस खिलाडि़यों का रन कितना महंगा कितना सस्‍ता

7- इरफान पठान
2011 आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 11 करोड़ रुपये में आलराउंडर इरफान पठान को खरीदा था। पूरे सीजन में इरफान ने 11 विकेट के साथ 150 रन बनाये। इरफान के एक रन की कीमत 7.33 लाख रुपये थी।
पवन नेगी के एक रन की कीमत 14.03 लाख रुपये,जानें ipl 10 में दस खिलाडि़यों का रन कितना महंगा कितना सस्‍ता

8- रवीन्द्र जड़ेजा
चेन्नई सुपर किंग ने रवीन्द्र जड़ेजा को आईपीएल 2012 में 9.7 करोड़ की रकम लगा कर खरीदा था। पूरे सीजन में जड़ेजा ने 12 विकेट और 191 रन लिये। जड़ेजा के एक रन की कीमत 5.07 लाख थी।
पवन नेगी के एक रन की कीमत 14.03 लाख रुपये,जानें ipl 10 में दस खिलाडि़यों का रन कितना महंगा कितना सस्‍ता

9- पवन नेगी
दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल 2016 में पवन नेगी को 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। पवन ने पूरे आईपीएल सीजन के दौरान 57 रन बनाये। पवन के एक रन की कीमत 14.03 करोड़ रुपये थी।
पवन नेगी के एक रन की कीमत 14.03 लाख रुपये,जानें ipl 10 में दस खिलाडि़यों का रन कितना महंगा कितना सस्‍ता

10- एंजिलो मैथ्यूस
2013 आईपीएल में एंजिलो मैथ्यूस को पुणे वॉरियर्स ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा था। पूरे आईपीएल सीजन में मैथ्यूस ने 5 विकेट लेकर 172 रन बनाये। मैथ्यूस के एक रन की कीमत 3.48 लाख रुपये थी।
पवन नेगी के एक रन की कीमत 14.03 लाख रुपये,जानें ipl 10 में दस खिलाडि़यों का रन कितना महंगा कितना सस्‍ता

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk