कहते है कि जो टीम बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में डॉमिनेट करती है उसे हरान मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन होता है। यह बात शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने खेल से भी साबित कर दी। उसकी ओर से पहले एबी डिविलयर्स (नॉटआउट 64) और एबी मैक्डोनाल्ड (30) ने बैटिंग में धमाका किया, तो बॉलिंग में मुथैया मुरलीधरन (25 रन पर 3 विकेट) ने छाप छोड़ी और उनका साथ दिया बॉलर्स ने, जिन्होंने कुछ बेहतरीन कैच पकड़े। इस टीम एफर्ट की बदौलत आरसीबी दिल्ली डेयरडेविल्स पर 20 रनों की जीत के साथ आईपीएल-5 में शानदार आगाज करने में सफल रही।

नहीं दिखा दिल्ली का वो जोश 
टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को आठ विकेट से हराने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स कभी भी 158 रनों के टारगेट के करीब पहुंचनी नहीं दिखी। न तो उसमें वो जोश दिखा और न ही वो कांफिडेंस, जो पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ था। रेगुलर इंटरवल पर उसके विकेट गिरते रहे और अंत में वह 20 ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 137 रन ही बना पाई। 33 रन बनाने वाले नमन ओझा उसके सबसे सक्सेसफुल बैट्समैन रहे, जबकि एरोन फिंच ने 25 और इरफान पठान ने 24 रनों का योगदान दिया। आरसीबी की ओर से मुरलीधरन ने 25 रन देकर तीन, जबकि जहीर, विटोरी और मैकडोनाल्ड ने एक-एक विकेट लिया।

डिविलियर्स का दबदबा
टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी पिछले साल की रनर अप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को उसके होम ग्र्राउंड पर एबी मैक्डोनाल्ड ने अटैकिंग स्टार्ट दिया। हालांकि तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर जाने के बाद टीम मुश्किल में नजर आने लगी, लेकिन डिविलियर्स ने अपने अंदाज में बैटिंग करना जारी रखा और टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन के चैलेंजिंग स्कोर तक पहुंचा दिया। डिविलियर्स ने 42 गेंदों की अपनी इनिंग्स के दौरान 6 चौके और 2 छक्के जमाए। लोअर ऑर्डर में उन्हें विनय कुमार (18) से अच्छा सपोर्ट मिला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़े। आरसीबी को विराट कोहली से बहुत उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 8 रन ही बना सके। डेयरडेविल्स के लिए ब्रेसवेल ने तीन और मोर्केल ने दो विकेट चटकाए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk