रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जो कुछ भी हुआ, उसे सिर्फ और सिर्फ मिरेकल ही कहा जा सकता है. अपने होम ग्र्राउंड पर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस हार की दहलीज पर खड़ा था. आखिरी तीन गेंदों पर उसे जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी और सिर्फ दो विकेट बाकी थे. अपना पहला मैच खेल रहे कैरेबियन बैट्समैन ड्वेन स्मिथ ने लगातार तीन गेंदों पर एक सिक्सर और दो चौके जमाकर नाटकीय अंदाज में 2 विकेट से जीत दिला दी. ये ऐसा करिश्मा था, जिस पर चेन्नई के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी और उनके आस्ट्रेलियन बॉलर बेन हिल्फेनहास काफी देर तक विश्वास ही नहीं कर सके.

Smith stuns CSK
चेन्नई द्वारा रखे गए 174 रन के टारगेट के जवाब में उस समय मुंबई की जीत तय नजर आ रही थी, जब सचिन (74) और रोहित शर्मा (60) ने दूसरे विकेट के लिए 126 रनों की पार्टनरशिप करके टीम का स्कोर 15.4 ओवर में 134 रन तक पहुंचा दिया था. यहां से मैच ने फिर पलटी खाई और मुंबई ने अपने 7 विकेट महज 25 रनों पर गंवा दिए. आखिरी ओवर में मुंबई के सामने 16 रनों की दरकार थी, लेकिन अगली दो गेंदों में उसने सिर्फ एक रन बनाया और मलिंगा के रूप में एक विकेट भी गंवा दिया. तीसरी गेंद पर आरपी सिंह ने एक रन लेकर ड्वेन स्मिथ को स्ट्राइक दी, जिन्होंने करिश्माई शॉट्स लगाकर मुंबई को जादुई जीत दिला दी. स्मिथ ने अपनी 24 रनों की छोटी सी इनिंग्स में 9 गेंदों का सामना किया और 2 चौके व 2 छक्के जमाए. उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया. चेन्नई की ओर से जडेजा, ब्रावो और हिल्फेनहास ने 2-2 विकेट लिए.

नहीं चला चेन्नई का चमत्कार
इससे पहले चेन्नई ने मुरली विजय (41), ड्वेन ब्रावो (40), रैना (36) और धोनी (25) की धांसू बैटिंग की बदौलत आठ विकेट पर 173 रन का चैलेंजिंग स्कोर बनाया. मुरली विजय ने चेन्नई को तूफानी शुरुआत दिलाई, जबकि रैना और ब्रावो ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन की पार्टनरशिप करके टीम को मजबूत स्कोर की ओर बढ़ाया. धोनी ने भी कुछ उम्दा शॉट्स लगाए, लेकिन अंतिम पांच विकेट 15 रन के अंदर गंवाने से चेन्नई 200 रन के करीब नहीं पहुंच पाया. मुंबई की तरफ से लसित मालिंगा और आरपी सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk