ग्रुप में सबसे आखिरी स्थान पर
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में खेलने की भारतीय फुटबॉल टीम की उम्मीदें लगभग खत्म ही हो गईं। वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए चल रह क्वॉलीफाइंग मुकाबले में भारत को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। ईरान ने यह मैच 0-3 से जीत लिया। विरोधी टीम की तरफ से सरदार अजूमन (29वें), आंद्रानिक तेमोरियन (47वें) और मेंहदी तारेमी (51वें) मिनट में गोल किए। ईरानी टीम ने बिना संघर्ष किए आसानी से 3 अंक हासिल कर लिए। ऐसे में वह तीन मैचों में कुल 7 अंक लेकर ग्रुप डी में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं भारत अपने ग्रुप में 5वें और आखिरी स्थान पर है।

चूक गए सुनील छेत्री
मैच की शुरुआत थोड़ी सुस्त रही। पहले हॉफ में दोनों टीमें एक-दूसरे को परखती रहीं। शारीरिक रूप से मजबूत ईरान के सामने भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को गोलपोस्ट से कुछ दूरी पर गेंद मिली। लेकिन उनका निशाना चूक गया और उनका शॉट गोलपोस्ट से बाहर निकल गया। इसके बाद ईरान ने धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत बनानी शुरु की और 29वें मिनट में पहला गोल दागा। हालांकि ईरानी टीम ने इसके बाद कई शॉट भारतीय गोलपोस्ट पर लगाए लेकिन गोलकीपर ने पोस्ट को पूरी तरह सुरक्षित रखा। ऐसे में लंच तक स्कोर 1-0 तक रहा।

दूसरे हॉफ में हावी हुए ईरानी
दूसरे हाफ के शुरू में ही ईरान ने दो गोल दाग दिए, जिससे भारत की हार सुनिश्चित हो गई। ईरान ने इस हाफ में आक्रामक शुरुआत की जिसका उसे जल्द ही फायदा भी मिला। उन्होंने गेंद को लगातार भारतीय बॉक्स में रखा और आखिर में तेमूरियन ने टीम का स्कोर 2-0 किया। ईरान ने आक्रमण जारी रखा तो भारतीय रक्षापंक्ति तितर बितर हो गई। ऐसे में तारेमी को बॉक्स में गेंद मिली और उन्होंने उसे गोल में डालने में कोई गलती नहीं की। भारत का अगला मुकाबला आठ अक्टूबर को तुर्कमेनिस्तान से उसकी सरजमीं पर होगा।

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk