अमेरिकी सेना से ट्रेनिंग लेने के बाद इराकी सेना ने किया कमाल

सेना ने आईएसआईएस के खिलाफ पहली जीत का ऐलान किया है। रमादी सुन्नी मुस्लिम बहुल अनबार की राजधानी है। आईएसआईएस के आतंकियों ने इस साल मई में इस इलाके पर अपना कब्जा जमा लिया था। रमादी को हफ्तों तक घेरे रहने के बाद इराकी सेना ने पिछले हफ्ते एक कैंपेन शुरू किया । जिसमें रविवार को सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेशन कॉम्प्लेक्स को सीज करने की कोशिश की। सरकार की तरफ से लड़ रही सेना के प्रवक्ता सबाह अल नुमानी ने कहा कि कॉम्प्लेक्स पर कंट्रोल करने का मतलब है कि हमने उन्हें रमादी से खदेड़ दिया है।

रमादी की गलियों में घूमे इराकी सैनिक

टीवी पर एक फुटेज दिखाई जा रही है जिसमें इराकी सेना की गाड़ियों को लेकर रमादी की गलियों में घूमती दिख रही है। शहर में कई जगह मलबे के ढ़ेर और तबाह हो चुके घर नजर आ रहे हैं। आईएसआईएस पर काबू पाने की जद्दोजहद में कई जिले पूरी तरहृ से तबाह हो चुके है।

International News inextlive from World News Desk