IRCTC के ई-कैटरिंग पैसेंजर्स को भाई, दो साल में एक लाख 17 करोड़ की कमाई

इलाहाबाद के आधा दर्जन रेस्टोरेंट्स ने किया है IRCTC से टाईअप, खूब मिल रहा आर्डर

ALLAHABAD: रेलवे ने पेंट्री कार और नॉन पेंट्री कार वाली ट्रेनों में जब से ई-कैटरिंग सेवा शुरू की है, पैसेंजर्स की मजबूरी खत्म हो गई है। अब वे आसानी से सफर के दौरान भूख लगने पर मनपसंद भोजन का आर्डर कर रहे हैं। रेलवे के ए-वन स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सुविधा अवेलेबल कराई जा रही है। इसमें इलाहाबाद भी शामिल है।

स्टेशन पर होता है आर्डर सर्व

ई-कैटरिंग सेवा के तहत आईआरसीटीसी ने इलाहाबाद के करीब आधा दर्जन से अधिक रेस्टोरेंट्स से टाईअप किया है। इनके थ्रू दिल्ली-हावड़ा और मुंबई रूट पर सफर के दौरान पैसेंजर्स को इलाहाबाद और छिवकी जंक्शन पर फूड अवेलेबल कराया जा रहा है।

आसानी से कर रहे हैं बुक

लंबी रूट की ट्रेनों में सफर के दौरान पैसेंजर पेंट्री कार की थाली की जगह रेस्टोरेंट का फूड मंगाना पसंद कर रहे हैं। इसमें ए-वन ग्रेड स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के एक घंटे पहले आनलाइन एप, काल या फिर एसएमएस के थ्रू आर्डर बुक कराना होता है।

इन स्टेशनों पर सुविधा

न्यू देलही, मुंबई सेंट्रल, पुणे, हावड़ा, सियालदह, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, पटना, भुवनेश्वर, विशाखापट्नम, मुगलसराय, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी, जयपुर, बिलासपुर, खड़गपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर, अमृतसर और चंडीगढ़

कैसे होगा ऑर्डर बुक

ecatering.irctc.co पर लॉगइन कर ऑर्डर बुक किया जा सकता है

0120-2383892-99 या टोल फ्री नंबर 1800-1034-139 फोन कर भी बुकिंग की जा सकेगी

पैसेंजर 139 पर एसएमएस भेजकर भी खाना मंगवा सकते हैं

आईआरसीटीसी के एप के थ्रू भी फूड आर्डर किया जा सकता है

स्टेशन और ट्रेन में खाने की डिलेवरी के लिए पैसेंजर्स के पास मेन्यू भी होगा

फैक्ट फाईल-

1800

ट्रेनों को आईआरसीटीसी ने ई-कैटरिंग सेवा के तहत कवर किया है

45

बडे़ स्टेशनों पर 2015 से उपलब्ध कराई जा रही है व्यवस्था

196

रुपये में स्पेशल वेज थाली

230 रुपये में नॉनवेज थाली

216 रुपये में जैन थाली

135 रुपये में मिनी वेज थाली

2013

में हुई थी ई-कैटरिंग सेवा की शुरुआत

1490

मील 2014-15 में हुए थे सर्व, एक लाख रुपये का बिजनेस

15

लाख 59 हजार 670 मील 2015-16 में किया गया सर्व, बिलिंग 17 करोड़ से अधिक

पैसेंजर्स को खुश रखना ही आईआरसीटीसी का टार्गेट है। इसी के तहत ए-वन स्टेशनों पर अधिक से अधिक रेस्टोरेंट्स, फूड कोर्ट से टाईअप किया गया है। आर्डर के एक घंटे के अंदर पैसेंजर्स को सीट पर फूड अवेलेबल कराया जा रहा है।

संजीव दत्ता

जीएम, पीआरओ

आईआरसीटीसी