ब्लेकबैरी फौन पर लांच हुई आईआरसीटीसी

अगर आप ब्लेकबैरी फोन यूज कर रहे हैं तो आपको आगे से रेलवे टिकट बुक कराने में ज्यादा प्रॉब्लम्स को फेस नही करना पड़गा. दरअसल आईआरसीटीसी ने अपने यूजर्स के लिए एक नई एक लांच की है. यह एप ब्लेकबैरी स्मार्टफोंस के लिए अवेलेबल होगी. इस एप को ब्लेकबैरी एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. एप स्टोर में इस एप को ट्रेवल और नेविगेशन कैटेगरी कें अंदर रखा गया है.

ऐप देगी सारे फीचर्स

आईआरसीटीसी की इस एप से वेबसाइट वाले सारे काम लिए जा सकते हैं. मसलन अगर आपको किसी स्थान से किसी स्थान का टिकट बुक करना है तो आप आसानी से यह काम इस एप से कर सकते हैं. इसके अलावा ट्रेनों के शेड्यूल चैक करना, बुकिंग हिस्ट्री, टिकट कैंसल करवाना, ट्रेनों में अवेलेबिलिटी चैक करना आदि. इसके साथ ही इस एप का युजर इंटरफेस काफी सरल और इंटरस्टिंग है.

IRCTC से खुश हुए ब्लेकबैरी वाले

इस एप के लांच होने पर ब्लेकबैरी के डायरेक्टर(ब्लेकबैरी - इंडिया) एनी मैथ्यू ने कहा कि आईआरसीटीसी के इस कदम से हम काफी उत्साहित हैं. इस एप से हम अपने यूजर्स को आसानी से रेलवे टिकट बुक कराने की सुविधा दे पाएंगे.

 

आईआरसीटीसी ने लगाए 100 करोड़ रुपये

रेलवे की पब्लिक सर्विस यूनिट ने अपनी साइट को मजबूत बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है. इस इन्वेस्टमेंट के साथ एक मिनट के अंदर 7000 टिकट और दिनभर में 5 लाख टिकट बुक हो रहे हैं. गौरतलब है कि एक साल में बेचे गए 31 करोड़ रिजर्व टिकट्स में से 55 प्रतिशत टिकट्स विंडो से बैचे गए. इसके अलावा 37 परसेंट टिकट ऑनलाइन खरीदे गए.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk