ऐसा बदला है नियम
IRCTC ने नया तरीका निकाला है कि साइट पर अब यूजर आईडी से एक महीने में सिर्फ छह टिकटों को ही बुक कराया जा सकता है। इस नियम को 15 फरवरी से लागू कर दिया गया है। इस बारे में रेलवे का कहना है कि देश में करीब 90 फीसदी लोग एक आईडी से एक महीने में ज्यादा से ज्यादा छह टिकटों को ही बुक कराते हैं। वहीं 10 फीसदी लोग ही छह से ज्यादा टिकट बुक कराते हैं।  

ऐसे बुक होगी टिकट
बुकिंग के क्रम में आगे बताया गया है कि सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच में रिजर्वेशन काउंटर से एक ID से दो टिकट लिए जा सकेंगे। वहीं तत्काल आरक्षण के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच सेवाएं दी जाएंगी। इसके अलावा खास खबर ये है कि क्विक बुक ऑप्शन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच काम नहीं करेगा। ऑफीशियल टिकट एजेंट भी टिकट बुकिंग के शुरुआती आधे घंटे में बुकिंग नहीं करा सकेंगे। इसी के साथ बता दें कि सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक टिकट बुकिंग के लिए ई-वॉलेट और कैश कार्ड्स का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

ऐसा है कन्फर्म टिकट के लिए ये मोबाइल ऐप
इसको लेकर दो छात्रों ने एक ऐसा मोबाइल ऐप शुरू किया है जो आपको ट्रेन का कन्फर्म टिकट दिला पाने में आपकी पूरी मदद करेगा। दरअसल बताया गया है कि अपनी अनूठी प्रोग्रामिंग के चलते यह सीट के लिए वैकल्पिक मार्गों की तलाश करता है। इस ऐप को विकसित करने में साझीदार रूणाल जाजू ने बताया कि टिकट बुकिंग के लिए स्टेशन-वार कुछ कोटा हैं। उदाहरण के तौर पर आप स्टेशन 'म' से टिकट बुक कर रहे हैं। यह वेटिंग लिस्ट दिखा सकता है, लेकिन जब किसी पिछले स्टेशन से बुक कराते हैं तो हो सकता है कि आपको टिकट मिल ही जाए। अब इस काम में अगर आप ऐसे स्टेशन को खुद से खोजना चाहें तो यह मुश्किल होगा, लेकिन ये ऐप इसे खुद ही कर देता है।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk