-जैन मंदिरों के दर्शन-पूजन के लिए टूर पैकेज किया जारी

-पांच दिसंबर से शुरू होने वाली यात्रा के लिए बुकिंग स्टार्ट

VARANASI: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) अब जैन मंदिरों का दर्शन कराएगा। इसके लिए टूर पैकेज जारी कर दिया गया है। इस पैकेज में देश के नामचीन जैन मंदिरों को शामिल किया गया है। पांच दिसंबर से शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए बुकिंग स्टार्ट हो गयी है। आईआरसीटीसी ने इस पैकेज को 'श्री शिखरजी स्पेशल यात्रा' नाम दिया है।

सात दिन, छह रातें

श्री शिखरजी स्पेशल यात्रा में सात दिन व छह रातों का पैकेज है। इस पैकेज में सबके लिए इंतजाम है। यानि स्लीपर, थर्ड एसी व सेकेंड एसी क्लास की व्यवस्था है। जो जिस कैटगरी में जर्नी करना चाहे कर सकता है। पैकेज में स्लीपर का जहां म्,फ्70 रुपये तो थर्ड एसी का क्फ्,790 व सेकेंड एसी का क्8,भ्भ्0 रुपये टैरिफ है। यह प्रति व्यक्ति का टैरिफ है। इसमें आने-जाने के फेयर सहित रात में स्टे करने, साइट सीन व ट्रांसपोर्टेशन शामिल है। साथ ही सुबह की चाय, ब्रेक फास्ट, लंच व डिनर भी इसी पैकेज में शामिल है। इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

पावापुरी से पाश्‌र्र्वनाथ जैन मंदिर तक

पांच दिसंबर को लखनऊ से स्टार्ट होने वाली आईआरसीटीसी की स्पेशल यात्रा दूसरे दिन बनारस होते हुए गया व राजगीर पहुंचेगी। जहां दो दिनों तक विभिन्न मंदिरों का दर्शन पूजन करने के बाद यात्रा पांचवें दिन बनारस के लिए रवाना होगी। छठे दिन बनारस के फेमस पाश्‌र्र्वनाथ जैन मंदिर का दर्शन पूजन के बाद यहीं पर रात स्टे होगा। अगले दिन लखनऊ पहुंचकर यात्रा समाप्त हो जाएगी। इस बीच राजगीर के फेमस जैन मंदिर पावापुरी सहित बड़ागांव, राजगीर जैन टेंपल, पाश्‌र्र्वनाथ व पाश्‌र्र्वनाथ जैन मंदिर वाराणसी का दर्शन पूजन होगा।

प्लेसेज--

पावापुरी, बड़ागांव, राजगीर जैन टेंपल, पाश्‌र्र्वनाथ, पा‌र्श्वनाथ जैन टेंपल।

टैरिफ प्रति व्यक्ति --

स्लीपर--म्,फ्70 रुपये

थर्ड एसी--क्फ्,790 रुपये

सेकेंड एसी--क्8,भ्भ्0 रुपये

पैकेज--

-आने-जाने का टिकट

-नाइट अकोमोडेशन

-रोड ट्रांसपोर्टेशन

-चाय, ब्रेक फास्ट, लंच व डिनर

बुकिंग---

वाराणसी--979ब्8म्फ्म्ख्8, ख्9, 979ब्8ब्ब्भ्म्म्, ख्ख्ख्.द्बह्मष्ह्लष्ह्लश्रह्वह्मह्यद्बद्व.ष्श्रद्व पर

वर्जन---

आईआरसीटीसी ने इस बार जैन मंदिरों की यात्रा के लिए टूर पैकेज जारी किया है। पांच दिसंबर से यह यात्रा स्टार्ट होगी। इसके लिए बुकिंग स्टार्ट हो गयी है।

बीएल लिंडा, मैनेजर

----------------------