एजेंटों की मुसीबत से मिलेगी निजात

हालांकि अबतक हर साल कार या बाइक का बीमा कराने की मुसीबत रहती है और एजेंटों के फोन आते रहते हैं और कई तरह के लुभावने वादे किए जाते हैं. हर साल लोगों को अच्छी खासी कसरत करनी पड़ती है. लेकिन अब इससे छुटकारा मिल जाएगा. इस बारे में जल्द ही गाइडलाइंस जारी होने वाली हैं. एक इकॉनॉमिक न्यूजपेपर के हवाले से बताया गया है कि IRDA कार और बाइक ओनर्स के लिए जल्द की पांच साल के इंश्योरेंस का सिस्टम लागू करने वाली है.

लोगों का फीडबैक लिया जाएगा

IRDA के एक ऑफिसर ने बताया कि कुछ बीमा कंपनियों ने इस बारे में प्रपोजल दिया है और हम उन पर विचार कर रहे हैं. हम पहले टू-व्हीलर सेंगमेंट में इसे लागू करेंगे. इससे जो फीडबैक मिलेगा उसके बेसिस पर कारों और दूसरे वेहिकल्स के लिए भी यह व्यवस्था की जाएगी. ऐसा प्रस्ताव करने वाली कंपनियों का कहना है कि बहुत से लोग गाड़ी खरीदने के बाद दोबारा बीमा नहीं करवाते हैं. इससे भविष्य में उनको नुकसान भी उठाना पडता है और बीमा कंपनियों को भी नुकसान होता है. साथ ही हर साल कस्टमर्स को बीमा संबंधित जानकारियों अवेलेबल कराने में भी मशक्कत करनी पडती है. कई कंपनियों को कुछ जानकरी देते समय ग्राहकों की खरी-खोटी भी सुननी पडती हैं.

क्लेम बोनस की होगी प्रॉबल्म

इस बारे में सभी कंपनियां अपने फायदे-नुकसान के बारे में सोच रही हैं और उसके बाद ही वे इस पर ग्रीन सिग्नल देंगी. अभी सबसे बड़ी परेशानी तो नो क्लेम बोनस को लेकर होगी जो हर साल उन वाहन मालिकों को दिया जाता है जिनकी गाड़ियों का कोई ऐक्सीडेंट मुआवजा नहीं लिया जाता.

Business News inextlive from Business News Desk