कुछ ऐसी है जानकारी
फिलहाल अब आयरलैंड ऐसा देश बन गया है, जहां समलैंगिक लोगों को आजादी के साथ सांस लेने की जगह मिल गई है. यहां ये लोग अब खुल कर समाज के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं और अपने मन के अनुरूप अपना जीवनसाथी चुन सकते हैं. इस क्रम में अपने देश की जनता का वोट जुटाकर इस पक्ष में आयरलैंड की ओर से हामी भरी गई है.

कैथोलिक चर्च के लिए बड़ा झटका
समलैंगिक लोगों को विवाह के लिए मंजूरी मिलने के मौके पर डबलिन में बड़ी तादाद में भीड़ इसके समर्थन में एकत्रित हुई. यहां, यह भी याद दिला दें कि यह फैसला कभी सबसे शक्तिशाली रहे कैथोलिक चर्च के लिए एक बड़ा झटका भी है. विवाह को मंजूरी देने से पहले हुए मतदान में 43 क्षेत्रों में से 40 क्षेत्रों के 62.3 फीसदी लोगों ने इसको मंजूरी दे दी.

कुछ इस तरह किया खुशी का इजहार
इसको लेकर प्राप्त आधिकारिक आंकड़ों पर गौर करें तो सरकारी चैनल में वोटों की गिनती अभी भी जारी है. अभी इसका फाइनल आंकड़ा नहीं मिल सका है. यह बाद में मिलेगा. डबलिन कैस्टल के मैदान में हजारों समलैंगिक विवाह समर्थक एकत्रित हुए. परिणाम सामने आने पर अपने पक्ष में उसे देखकर सभी समलैंगिक पक्षधारी लोगों ने सतरंगी झंडे हवा में लहराकर अपनी खुशी का इजहार किया.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk