ऑफ बीट फिल्में बनाने में एक्सपर्ट अनुराग कश्यप पर राइटर निशांत जी रंजन ने स्टोरी चुराने का एलिगेशन लगाया है. उनका कहना है कि ‘बॉम्बे टॉकीज’ की जिस शार्ट फिल्म को अनुराग ने फिल्माया है वह उनकी कहानी पर बेस्ड है. निशांत के अकॉर्डिंग, इयर 2011 में उन्होंने कश्यप को यह कहानी भेजी थी. यह कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो अमिताभ बच्चन पर लिखी अपनी पोयम उन्हें सुनाना चाहता है और जिसका कैंसर पेशेंट सन बिग बी के साथ चाय पीना चाहता है.

निशांत बताते हैं कि काफी समय तक जवाब न आने पर उन्हें लगा कि कश्यप को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई. बाद में वह भूल भी गए, लेकिन कुछ दिनों पहले जब उन्हें अमिताभ के बंगले में शूटिंग की बात पता चली, तब उनका माथा ठनका. चेक करने पर पता चला कि अनुराग की शॉर्ट फिल्म की कहानी काफी कुछ उनकी अपनी कहानी जैसी है. इसके तुरंत बाद निशांत ने 22 फरवरी को राइटर्स एसोसिएशन में केस रजिस्टर कराया. पॉसिबल है कि निशांत को हाई कोर्ट भी जाना पड़े.

Anurag and Amithabh

निशांत की कहानी से अलग अनुराग की कहानी में अमिताभ का एक फैन है जो उनसे मिलने मुंबई आता है. उसके पास उन्हें देने के लिए मुरब्बे हैं और उसकी मां का अरमान है कि अमिताभ ये मुरब्बे खाएं. हालांकि अनुराग पहले ही कह चुके हैं कि यह उनकी लिखी पहली कहानी है, जिसे उन्होंने ‘हम भी इलाहाबाद से हैं’ नाम दिया है. उन्होंने कहा कि एलिगेशन लगाने वाला इसे प्रूव करे. निशांत ने जिस ई-मेल आइडी पर मुझे स्क्रिप्ट भेजने की बात कही है वह मेरी है ही नहीं. वहीं दूसरी ओर राइटर्स एसोसिएशन ने केस रजिस्टार होने को कंफर्म कर दिया है. इंडियन सिनेमा के सौ साल को डैडिकेटैड फिल्म ‘बांबे टॉकीज’ तीन मई को रिलीज हो रही है. फिल्म में चार डायरेक्टर्स (अनुराग कश्यप, दिबांकर बनर्जी, जोया अख्तर और करण जौहर) ने चार छोटी-छोटी स्टोरीज को कंबाइंड करने का काम किया है. फिल्म के लिए हर डायरेक्टर को डेढ़ करोड़ रुपये दिए गए हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk