रूस में विपक्ष के नेता बोरिस नेम्तसोव हत्याकांड की एकमात्र गवाह उनकी 23 साल की गर्लफ्रेंड अन्ना ड्यूरित्सकाया राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के डर से रूस छोडक़र यूक्रेन चली गईं हैं. पुलिस के नजरबंद करने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया. वहीं, दिवंगत नेता को अंतिम विदाई देने के लिए मंगलवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा. मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक मास्को के यूक्रेन दूतावास ने मॉडल अन्ना की यूक्रेन वापसी के लिए जरूरी सुविधाएं अवेलेबल कराईं. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन येवगनी पेरिबिनीस ने इस बात को कंर्फम किया है. अन्ना पिछले तीन सालों से नेम्तसोव को जानती थी.

इस यूक्रेनियन मॉडल ने सोमवार को एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि मास्को पुलिस ने उन्हें उनके दोस्त के अपार्टमेंट में घेर रखा था. उन्हें कहीं भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी. एक तरह से उन्हें नजरबंद कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने रूस छोडऩे का फैसला किया. अन्ना के मुताबिक उनसे पिछले तीन दिनों से लगातार पूछताछ की जा रही थी.

दूसरी तरफ, बोरिस नेम्तसोव को मंगलवार को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर विरोधी माने जाने वाले नेम्तसोव की हत्या से रूसी सरकार दबाव में है. प्रमुख विपक्षी नेता गेन्नाडी गुडकोव ने कहा कि गोलियां सिर्फ नेम्तसोव को नहीं बल्कि हम सभी को और रूस के लोकतंत्र को मारी गई हैं. अमेरिका समेत दुनियाभर ने नेम्तसोव की हत्या की निंदा की है. पुतिन के करीबी लोगों का कहना है कि इस हत्या से राष्ट्रपति का कोई संबंध नहीं है और वे स्वयं इस मामले की जांच के पक्ष में हैं. शुक्रवार को क्रेमलिन के पास एक पुल को पार करते हुए अज्ञात हमलावर ने नेम्तसोव पर पीछे से चार गोलियां दागीं थीं, जिससे उनकी मौत हो गई. उस वक्त गर्लफ्रेंड अन्ना उनके साथ थीं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk