शुरूआती कारोबार के दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में 414 अंकों की ज़ोरदार उछाल देखने को मिली और यह 18,982 के स्तर तक जा पहुंचा. इसी तरह निफ्टी में भी 137 अंकों की बढ़त देखने को मिली.

इसी तरह रुपए में 125 पैसे की तेज़ी देखने को मिली. रुपया अमरीकी डालर के मुकाबले सुधार दर्ज करते हुए 65.82 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया.

इससे पहले बुधवार को रुपए में 56 पैसे की तेज़ी देखने को मिली थी, जबकि सेंसेक्स 332 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ.

रघुराम राजन ने क्या कहा

हमें अनावश्यक रूप से आशावादी बनने की जरूरत नहीं है... लेकिन जितनी उथल-पुथल होनी थी हो चुकी.

मैं जो कदम उठाऊंगा, उनमें से कुछ लोकप्रिय नहीं होंगे. केन्द्रीय बैंक का गवर्नर पद किसी का वोट हासिल करने या फेसबुक लाइक के लिए नहीं होता. मुझे लगता है कि मैं सही काम करूंगा, चाहे मेरी कितनी ही आलोचना हो.

रिजर्व बैंक मुख्य काम मौद्रिक स्थिरता सुनिश्चित करना है ताकि रुपए के मूल्य को लेकर विश्वास बरकरार रहे.

"केन्द्रीय बैंक का गवर्नर पद किसी का वोट हासिल करने या फेसबुक लाइक के लिए नहीं होता. मुझे लगता है कि मैं सही काम करूंगा, चाहे मेरी कितनी ही आलोचना हो."

-रघुराम राजन, गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक

बाजार में निवेश और वायदा कारोबार पर नियंत्रण हटाने के मामले में उदार रख अपनाया जाएगा.

नए बैंक लाइसेंस अगले साल जनवरी तक या इसके बाद जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.

बिमल जालान बैंकिंग लाइसेंस आवेदकों की जांच करने वाली बाह्य समिति के अध्यक्ष होंगे.

नपे तुले ढंग से एसएलआर में कमी का संकेत.

मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा 2 दिन टली क्योंकि सभी घटनाक्रमों पर विचार करने के लिए और समय की ज़रूरत.

बाज़ार को सतत रूप से उदार बनाया जाएगा, निवेश पर पाबंदियां हटाई जाएंगी एवं सेबी के साथ मिलकर निर्णय किए जाएंगे.

बैंकों को बैलेंस शीट साफ रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और जहां भी ज़रूरी होगा बैंकों को पूंजी जुटाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

चालू खाते के घाटे के वित्त पोषण के लिए सुरक्षित धन लाने में बैंकों को मदद दी जाएगी.

एसएमएस आधारित धन हस्तांतरण प्रणाली का इस्तेमाल करने की संभावना के अध्ययन के लिए एक तकनीकी समिति गठित की जाएगी.

व्यक्तियों की वित्तीय साख का इतिहास तैयार करने में विशेष पहचान पत्र 'आधार' के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया जाएगा.

International News inextlive from World News Desk