एन श्रीनिवासन पर उनके समलैंगिक बेटे अश्विन श्रीनिवासन ने आरोप लगाया है कि वे अपने परिवार की परंपरा को आगे ले जाने के लिए संतान पैदा करने और इसके लिए किसी युवती से शादी करने के लिए दबाव बना रहे हैं. एक समाचारपत्र को दिए एक इंटव्यू् के दौरान अश्विन ने इस बात की जानकारी दी है. जबकि इस बारे में अश्विन का कहना है कि वे पहले ही सार्वजनिक तौर पर खुद को समलैंगिक घोषित कर चुके हैं और अपने पार्टनर अवि मुखर्जी के साथ रिलेशनशिप में हैं. अब वे चाहते हैं कि उनके पिता परिवार की संपत्ति में से उनका हिस्सा दे दें और उन्हें जिंदगी को अपनी पसंद से जीने की आजादी भी मुहैया करायें. वे अपने साथी अवि के साथ खुश हैं और उसी के साथ रहना चाहते हैं.

अश्विन का कहना है कि श्रीनिवासन उन दोनों को जबरदस्ती बंधक बना कर रखते हैं. वे उन्हें टार्चर भी कर रहे हैं ताकि वे मजबूर हो कर किसी लड़कीAshwni and Avi से शादी करने की हामी भर दें और अवि के साथ संबंध समाप्त कर लें. अश्विन ने बताया कि वे ऐसा उनके बच्चे के सहारे अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए करना चाहते हैं. अश्विन ने ये भी कहा कि पूर्व बीसीसीआई प्रमुख ने उन्हें और अवि का चेन्नई के पास अपने बोट क्लब वाले निवास स्थान में कैद कर रखा है.  

अश्विन ने बताया कि उनके फादर उन्हें पत्र लिख कर इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे हैं. उनका कहना है कि वे और अश्विन की मां अपने बेटे से बेहद प्यार करते हैं और वो चाहते हैं कि उन्हें अश्विन के जरिए परिवार का वारिस मिले. दरसल श्रीनिवासन की दो संताने हैं एक बेटा और एक बेटी. उनकी बेटी की शादी आईपीएल मैच फिक्सिंग के मामले में दोषी ठहराए गए गुरुनाथ मयप्प्न से हुई हैं. जबकि अश्विन उनका इकलौत बेटा है.

लगभग 1998 से इस मामले में उनका अपने बेटे से मतभेद चला आ रहा है. हालाकि कह सकते हैं कि बेटे से बतौर पिता उनकी इस ख्वा हिश में कोई गलती नहीं हैं लेकिन शायद उनका तरीका सही नहीं है. वैसे भी आप जबरदस्ती अक्सर लोगों को मनचाहा फैसला मानने पर मजबूर नहीं कर सकते. फिल्हाल श्रीनिवासन ने इस बारे में कोई बात करने से इंकार कर दिया है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk