दर्शकों और फ़िल्म आलोचकों से ज़बरदस्त तारीफ़ें और बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता बटोरने वाली फ़िल्म 'क्वीन' को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. एक अंग्रेज़ी अख़बार में छपी ख़बर के मुताबिक़ क्वीन की कहानी अभिज्ञान झा नाम के एक शख़्स की है और इस पर पहले ही फ़िल्म बन चुकी है.रिपोर्ट के अनुसार इस कहानी पर फिर 'ज़िंदगी' नाम की फ़िल्म बनी थी जिसमें मिलिंद सोमन और गुल पनाग ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

अब नज़रें इस बात पर टिकी हैं क्या अभिज्ञान झा किसी तरह की क़ानूनी मदद लेते हैं या नहीं. फ़िल्म ‘क्वीन’ का निर्देशन विकास बहल ने किया था और कंगना रानाउत को इस फ़िल्म से बहुत तारीफ़ मिली.

सत्यजीत रे की 'महानगर' फिर पर्दे पर

फ़िल्मकार सत्यजीत रे की बांग्ला क्लासिक महानगर 18 अप्रैल को भारत के चार महानगरों समेत बेंगलुरू, अहमदाबाद और पुणे में रिलीज़ होगी. इसSatyahit Ray फ़िल्म को डिजिटल तकनीक की मदद से संरक्षित किया गया है. 1963 में आई यह फ़िल्म इस बार अंग्रज़ी सब-टाइटल के साथ प्रदर्शित की जाएगी.

ब्रिटिश फ़िल्म संस्थान ने पिछले साल इस फ़िल्म की 50वीं सालगिरह के मौक़े पर इसके संरक्षित संस्करण को प्रदर्शित किया था. नरेंद्रनाथ मित्रा की कहानी पर आधारित महानगर ने 1964 में आयोजित बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में सिल्बर बियर पुरस्कार जीता था.

International News inextlive from World News Desk