सामने आया कुछ ऐसा
सोशल मीडिया पर इस समय सलमान खान के नाम का वोटर आईडी कार्ड जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इस वोटर आईडी कार्ड पर नाम के कॉलम में सलमान खान, पिता के नाम के कॉलम में सलीम खान और उम्र के कॉलम में 64 साल लिखा हुआ है। सिर्फ यही नहीं इस वोटर आईडी पर सलमान खान का फोटो भी लगा हुआ है।

पढ़ें इसे भी : चंद्रकांता का 'क्रूर सिंह' काफी बदल चुका है, दिखने लगा है ऐसा

ये है सच्चाई  
मामला दरअसल ये है कि सलमान खान का ये वोटर आईडी द ग्रेटर हैदराबाद के म्युनसिपल कॉर्पोरेशन की चूक का नतीजा है। कुल मिलाकर ये पूरी तरह से फर्जी है। फरवरी 2016 में चुनाव के दौरान ये आईडी वायरल हुआ था। इसके बारे में बताया गया है कि देश में कई लोगों के नाम और पिता के नाम भी एक जैसे ही होते हैं। इस कार्ड पर लगा सलमान खान का फोटो इसके वायरल होने की बड़ी वजह है।

पढ़ें इसे भी : दाऊद को लेकर ऋषि कपूर का खुलासा, जिसे सुन दंग रह जाएंगे आप

फैन्स में शुरू हुई सुगबुगाहट
सलमान खान के इस वोटर आईडी और जानकारी के वायरल होने के बाद कुछ पलों के लिए इनके फैन्स के बीच हलचल शुरू हो गई थी। वहीं अब इस बात का खुलासा हो चुका है कि ये फर्जी वोटर आईडी कार्ड का मामला है। बता दें कि इस वोटर आईडी कार्ड में सलमान खान के उम्र से जुड़ी इतनी बड़ी जानकारी गलत दी गई है।

पढ़ें इसे भी : OMG! बॉलीवुड सेलेब्स भी एक दूसरे की ड्रेस को करते हैं कॉपी

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk