ऐसी है कॉन्सेप्ट इमेज
iPhone 8 की नई कॉन्सेप्ट इमेज सामने आई है। ये कॉन्सेप्ट इमेज आधारित है एक आर्टिस्ट की कल्पना पर, कि Apple के आने वाले इस अगले फोन में वह किन चीजों की कल्पना कर सकता है। ये कॉन्सेप्ट Apple के अब तक के फोन की सफलता के आधार पर तैयार किया गया है। यहां बात उसी सफलता की हो रही है जो Apple को अपने फोन की एम्यूमीनियम बॉडी को बदलकर ग्लास और स्टेनलेस स्टील में देने पर मिली थी। इसी में एक बार फिर Apple ने किया है पुराना बदलाव।

सामने आई iphone 8 की कॉन्‍सेप्‍ट इमेज,तस्‍वीरों संग इन खुलासों को जानकर दंग रह जाएंगे आप

इंटरनेट पर हो रही वायरल
इंटरनेट पर वायरल हो रही अफवाहों पर गौर करें तो सामने आता है कि इस बार Apple ने फोन की बॉडी को स्टेनलेस स्टील पर देने के बजाए उसपर ग्लास पैनल दिया है। इसको सपोर्ट करने के लिए मैटल का फ्रेम दिया गया है। एक चाइनीज न्यूजपेपर की मानें तो फोन के लिए कुछ नए कॉम्पोनेंट्स को यूएस बेस्ड फॉक्सकॉन इलेक्ट्रॉनिक्स से ऑर्डर किया गया है। याद दिला दें कि ये वही फर्म है जिसने iPhone 4 को बनाने में Apple की मदद की थी।

सामने आई iphone 8 की कॉन्‍सेप्‍ट इमेज,तस्‍वीरों संग इन खुलासों को जानकर दंग रह जाएंगे आप

पढ़ें इसे भी : एक अध्ययन के अनुसार फेसबुक बना सकता है संकीर्ण मानसिकता वाला

इन्होंने तैयार किया कॉन्सेप्ट
इन्हीं सब संकेतों को लेकर फिलीपींस के मनीला से एक इंडस्ट्रियल डिजाइन स्टूडेंट इमरान टेलर ने फोन की कुछ कॉन्सेप्ट तस्वीरों को डिजाइन किया है। ये तस्वीरें बता रही हैं कि आने वाला iPhone 8 कुछ इस तरह का होगा। इमरान ने बताया है कि इस iPhone में  iPhone 4 का क्लासिक डिजाइन रिपीट हो सकता है। उस फोन में फ्रंट बॉडी ग्लास की और बैक में मैटल फ्रेंम दिया गया था। iPhone 8 भी कुछ ऐसी ही डिजाइन का होगा।

सामने आई iphone 8 की कॉन्‍सेप्‍ट इमेज,तस्‍वीरों संग इन खुलासों को जानकर दंग रह जाएंगे आप

पढ़ें इसे भी : Samsung Galaxy Note 7 : फोन में आग लगने की मिस्ट्री फाइनली हो गई सॉल्व, जानिए कारण

ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशंस
कॉन्सेप्ट फोटो में फोन की क्वालिटी लिक्विड मैटल फ्रेम के साथ गौरिल्ला ग्लास पर नजर आ रही है। फोन के बैक में डुअल कैमरा दिया गया है। फोन के स्पेसिफिकेशंस में डुअल लेंस 3डी कैमरा बताया गया है। फोन पर घुमावदार ग्लास का केस दिया गया है। इसकी स्क्रीन प्लास्टिक OLED की दी गई है। फोन की स्क्रीन के बारे में बताया गया है कि ये दो साइज में आने वाला है। इसके एक मॉडल का साइज 5 इंच और दूसरे का साइज 5.8 इंच बताया गया है।
सामने आई iphone 8 की कॉन्‍सेप्‍ट इमेज,तस्‍वीरों संग इन खुलासों को जानकर दंग रह जाएंगे आप

पढ़ें इसे भी : अगर मोबाइल से तस्वीर खींचने का शौक है तो 2017 में शॉपिंग से पहले इन 10 स्मार्टफोन के फीचर जरूर देखें

Technology News inextlive from Technology News Desk