16 march से शुरू होनी है UP board की परीक्षाएं

परीक्षा की तैयारियों ने होली की खुशियों पर लगाया break

ALLAHABAD: सालभर होली पर्व का इंतजार सभी को होता है। खासतौर पर च्च्चों में होली फेस्टिवल को लेकर हमेशा से क्रेज दिखाई देता है। लेकिन इस बार होली के रंगों को बोर्ड की परीक्षाओं ने फीका कर दिया है। आईएससी और सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं का आगाज हो गया है। हालांकि अभी प्रमुख विषयों की परीक्षाएं होली फेस्टिवल के बाद होनी है। जबकियूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होनी है। ऐसे में परीक्षा की तैयारियों में जुटे स्टूडेंट्स के लिए इस बार की होली फीकी नजर आ रही है। क्योकि इस बार होली की मस्ती में डूबने से अधिक आवश्यक स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा की तैयारियां करना है।

शामिल होंगे 60 लाख students

एशिया के सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षा में इस बार साठ लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होगे। इसमें हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 34 लाख 4 हजार 715 स्टूडेंट्स है। जबकि इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में कुल 26 लाख 56 हजार 319 स्टूडेंट्स शामिल होगे। अगर जिले की बात करें तो यहां भी लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। हालांकि जिले में बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में लास्ट इयर के मुकाबले लगभग 22 हजार स्टूडेंट्स की कमी आयी है। वहीं सीबीएसई की और आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में प्रमुख विषयों की परीक्षाएं होनी है। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार इलाहाबाद रीजन में करीब तीन लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे है। इनमें हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लगभग 1 लाख 76 हजार स्टूडेंट्स है। जबकि इंटरमीडिएट में स्टूडेंट्स की संख्या लगभग एक लाख 27 हजार है। आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा में भी शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में होली खेलने से अधिक स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारी में समय बिताने में अधिक व्यस्त है।