आईएस ने किया पलमीरा पर कब्जा
इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने आखिरकार सीरियन शहर पलमीरा पर अपना कब्जा जमा लिया है. सीरिया के बिलकुल मध्य में स्थित पलमीरा शहर एक विश्व धरोहर है. इस्लामिक स्टेट द्वारा पलमीरा शहर का कब्जा अपने आप में एक रणनीतिक उपलब्धि है क्योंकि पांच दिन पहले ही आईएस लड़ाकों ने ईराकी शहर रामाडी पर अपना कब्जा जमाया है.

खतरनाक है पलमीरा शहर पर आईएस कब्जा

पलमीरा शहर पर इस्लामिक स्टेट का कब्जा मिडिल ईस्ट के लिए एक बड़े खतरे के रूप में उभर सकता है. एक तरफ आईएस आतंकी इस शहर में मौजूद विश्व धरोहरों को मिट्टी में मिला सकते हैं तो दूसरी तरफ यह शहर सीरिया के बीचों बीच स्थित है. इस क्षेत्र से पूरे सीरिया को जाने वाली रोड्स होकर गुजरती हैं. यही नहीं इस क्षेत्र से तेल के कुओं का एक पूरा नेटवर्क होकर जाता है. ऐसे में 50000 लोंगों की जनसंख्या वाले इस शहर पर कब्जा करके आईएस अपने मिशन के लिए और ज्यादा शक्ति इकठ्ठी कर सकता है.

अब शुरु होगी अवैध स्मगलिंग

एक्सपर्ट्स का मानना है कि पलमीरा पर आईएस का कब्जा होने से अवैध स्मगलिंग का एक ऐसा सिलसिला शुरु हो सकता है जो आने वाले वक्त में बंद नहीं होगा. पलमीरा शहर के नीचें ग्रीक और रोम साम्राज्य के काल की प्राचीन वस्तुएं दबी हुई हैं जिन्हें कभी भी निकाला नहीं गया है. लेकिन आईएस इन प्राचीन वस्तुओं को खोजकर वर्ल्ड मार्केट में बेचकर फायदा कमाना शुरु कर सकता है. इससे एक बड़े स्तर की ट्रैफिकिंग शुरु हो जाएगी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk