20 लोगों को गोलियों से भूना

आईएस ने लोगों की हत्या ऐतिहासिक शहर के रोमन थिएटर के खंडहर में की गई. सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि आतंकियों ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना के वफादार होने का आरोप लगाते हुए भीड़ के सामने 20 लोगों को गोलियों से भून दिया. इस जगह का इस्तेमाल प्राचीन काल में वार्षिक समारोहों के लिए किया जाता था. यह जगह कभी यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में शामिल हुआ करती थी.हालांकि, इस रिपोर्ट की अभी पुष्िट नहीं हुई है, लेकिन जानकार बताते हैं कि आईएस के तथाकथित नियमों का उल्लंघन करने वालों की हत्या आतंकी बर्बरतापूर्वक करते हैं.

एक हफ्ते पहले ही कब्जा किया

इस 2000 साल पुराने ऐतिहासिक शहर पर इस्लामिक स्टेट ने एक हफ्ते पहले ही कब्जा किया . बीते दिनों आईएस के आतंकियों ने पालमीरा शहर में ही 400 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी.इन्हें भी बशर सरकार का वफादार होने के आरोप में मारा गया था.रहमान ने बताया कि हत्या से पहले आतंकियों ने रोमन थिएटर में दर्जनों स्थानीय लोगों को इकट्ठा किया, ताकि उनके मन में इस सार्वजनिक हत्याकांड के जरिये डर पैदा किया जा सके. आईएसआईएस ने 21 मई को पालमीरा पर कब्जा कर लिया था. आतंकी इस ऐतिहासिक शहर की कई बेशकीमती और प्राचीन इमारतों को नष्ट कर चुके हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk