क्या है वीडियो में
2 मिनट 27 सेकेंड के इस वीडियो का टाइटल है, 'अमेरिका के सहयोगियों के नाम एक संदेश.' वीडियो में आरोप लगाया गया है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अमेरिका से मिल गए हैं. गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में घोषणा की है कि वह ISIS आतंकियों के खिलाफ 'युद्ध' लड़ेगा और इराक में उनके खिलाफ बमबारी करेगा. वीडियो में आतंकवादी कहता हुआ नजर आ रहा है, 'तुम जान-बूझकर अमेरिका के साथ और इस्लामी स्टेट के खिलाफ आ गए हो. जैसा पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर ने किया था. सारे ब्रिटिश प्रधानमंत्री अमेरिका के पिछलग्गू रहे हैं और उनके पास अमेरिका को 'न' कहने का साहस नहीं है.'

वीडियो की हो रही है जांच
फिलहाल ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह डेविड हेंस का सिर कलम करने के वीडियो की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही डेविड के परिजनों ने विदेश मंत्रालय के जरिए जारी किए गए बयान में इस्लामिक स्टेट से उनकी जान न लेने की अपील की थी. उधर, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इन हत्यारों को ठिकाने लगाने के लिए हरसंभव कदम उठाने की बात कही है.

संगठन पहले भी ले चुका है कई जानें
गौरतलब है कि इराक के खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इससे पहले दो अमेरिकी पत्रकारों की हत्या का वीडियो जारी किया था. इसी महीने जारी एक वीडियो में एक आंतकी अमेरिकी पत्रकार स्टीवन सोटलोफ का सिर कलम करते दिख रहा है. उससे पहले भी अमेरीकी पत्रकार फोले की हत्या की गई थी और उसका भी वीडियो जारी किया गया था.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk