जानकारी विस्तार में
इस बारे में अमेरिका के आतंकवाद व वित्तीय खुफिया मामलों के उपवित्त मंत्री डेविड कोहेन ने बताया कि इराक और सीरिया में अपने कब्जाए क्षेत्र से सिर्फ कच्चा तेल बेचकर यह संगठन हर रोज10 लाख अमेरिकी डॉलर कमा रहा है. गौरतलब है कि आईएसआईएस ग्रुप ने दूसरे आतंकी समूहों की तुलना में बहुत तेजी से धन कमाया है. इस मामले में संगठन अमेरिका और उसके सहयोगियों को चुनौती दे रहा है, जो इसके मनी फ्लो को रोकने पर काम रहे हैं.

'आईएसआईएस का खजाना खाली करना होगी लंबी लड़ाई'
कोहेन ने बताया कि उनके पास ऐसा कोई जादुई हल नहीं है, जिससे वह रातों रात आईएसआईएस का खजाना खाली कर दें. यह एक लंबी लड़ाई होगी, जो अभी बिल्कुल शुरुआती चरण में है. वह आईएस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने वाली ओबामा प्रशासन के अधिकारियों की टीम में हैं और इसके लिए खाड़ी देशों सहित अन्य देशों से भी गठबंधन करना चाहते हैं.

अलकायदा की तरह नहीं है अन्य लोगों पर निर्भर
कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के उपाध्यक्ष मरवन मुआशेर ने कहा कि आईएसआईएस को अब दुनिया का सबसे धनी और आर्थिक रूप से संपन्न आतंकी संगठन समझा जाता है. यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि अलकायदा की तरह यह संगठन अपने अधिकतर फंड के लिए धनवान लोगों या अलग-अलग देशों से (खासकर खाड़ी देशों से) मिलने वाले धन पर निर्भर नहीं है.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk